Homeउत्तराखंडपढ़िए ...जय सस्पेंशन कंपनी ने किया सरकारी स्कूल का कायाकल्प

पढ़िए …जय सस्पेंशन कंपनी ने किया सरकारी स्कूल का कायाकल्प

Spread the love

पढ़िए …जय सस्पेंशन कंपनी ने किया सरकारी स्कूल का कायाकल्

सीएसआर योजना के तहत राजकीय प्राथमिक विद्यालय पत्थरचट्टा को गोद लिया
रुद्रपुर सिडकुल स्थित जय सस्पेंशन कंपनी ने सीएसआर योजना के तहत राजकीय प्राथमिक विद्यालय पत्थरचट्टा को गोद लिया है जिसके चलते स्कूल कायाकल्प हो गया है अब स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे अच्छे माहौल और सुविधाओं के बीच शिक्षा ग्रहण करेगे
प्लांट प्रमुख हरीश कुमार ने कॉरपोरेट सामाजिक जिम्मेदारी पहल के तहत राजकीय प्राथमिक विद्यालय, पत्थर चट्टा में कुर्सियां, पंखे, डस्टबिन, ग्रीन बोर्ड, अलमीरा, पानी की टंकी आदि जरूरी समान उपलब्ध कराया इसके साथ ही बच्चों को शीतल जल उपलब्ध कराने हेतु ठंडे पानी का कूलर भी स्थापित करवाया है
इस अवसर पर स्कूल की मुख्य अध्यापिका मुकुल अरोड़ा ने बताया की इस विद्यालय का भवन बहुत बुरी हालत में था और किसी प्रकार की कोई सुविधा भी नही थी परंतु जब से जय सस्पेंशन कंपनी ने स्कूल को गोद किया है किया तब से भवन का पुनर्निर्माण, बिजली पानी,
फर्नीचर आदि सभी सुविधाएं उपलब्ध हो गयी है इस अवसर पर फर्नीचर के साथ ही बच्चों को दांतों की सफाई के लिए ब्रश और पेस्ट भी बांटे गए
कंपनी के एचआर हेड विपिन सिंह ने बताया की कंपनी की सीएसआर विभाग प्रमुख संयम मराठा के नेतृत्व में पिछले कई वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में काफी सुधार कार्य करवाए जा रहे हैं।
इस अवसर पर स्कूल स्टाफ, कंपनी के सीएसआर विभाग की ओर से अनिल भारद्वाज, मोहम्मद सुनेफ, सुरेश जोशी आदि उपस्थित रहे।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!