पढ़िए…विधायक शिव ने दिया दो पहिया वाहन चालकों को तोहफा मुख्य बाजार क्षेत्र , ट्रांजिट केम्प क्षेत्र में ख़रीदी करने आने वाले दोपहिया वाहन पर चालान कार्यवाही नही होगी

खबरे शेयर करे -

पढ़िए…विधायक शिव ने दिया दो पहिया वाहन चालकों को तोहफा मुख्य बाजार क्षेत्र , ट्रांजिट केम्प क्षेत्र में ख़रीदी करने आने वाले दोपहिया वाहन पर चालान कार्यवाही नही होगी

*विधायक बोले त्यौहार पर नही होंगे दोपहिया वाहन के चालान कप्तान से की दूरभाष पर वार्ता*

रुद्रपुर। विधायक शिव अरोरा कई महत्वपूर्ण विषयों को लेकर

वही विधायक शिव अरोरा ने दीपावली के दृष्टिगत एक महत्वपूर्ण विषय पर ही  जिले के कप्तान मंजूनाथ टीसी से दूरभाष पर बैठक के दौरान वार्ता की , कि त्यौहार के दौरान शहर से लेकर चारो ओर सभी लोग अपने परिवार के साथ दोपहिया वाहनों से खरीदी व अन्य कार्यो से मार्किट आता है और उसको चालान काटने के कारण उस माध्यम वर्ग के व्यक्ति की दीपावली के समय वह चालान कार्यवाही उसके लिये कष्ट का विषय बन जाती है , विधायक शिव अरोरा ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से कहा कि त्यौहार के दृष्टिगत दोपहिया वाहनों की चालान न काटे जाये, जिसपर जिले के कप्तान मंजूनाथ टीसी ने सहमति जताई और कहा कि वहाँ अपने ग्रामीण व शहरी क्षेत्र व ट्रांजिस्ट केम्प जैसे क्षेत्रों के पुलिस अधिकारियों को दोपहिया वाहन के चालान न हो इसको सुनिश्चित कर ले, विधायक शिव अरोरा इस महत्वपूर्ण विषय पर सहमति व्यक्त करने के लिये कप्तान का आभार जाता, विधायक शिव अरोरा ने कहा हमारे हिन्दू समाज का यह पर्व पूरे हर्ष उमंग ओर उत्साह के साथ मने यह उनके विधायक का दायित्व है जिसके दृष्टिगत यह बैठक आयोजित हुई थी और निश्चित रूप से यह प्रकाश का त्यौहार पूरी उमंग के साथ जनता मनाये  सभी को प्रकाश के त्योहार दीपावली पर्व की शुभकामनाएं।


खबरे शेयर करे -