पढ़िए…नानकमत्ता में एनकाउंटर के बाद पुलिस ने नशा तस्कर को किया गिरफ्तार
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नशा मुक्त उत्तराखण्ड के लक्ष्य को पूरा करने में जुटी उधम सिंह नगर पुलिस।
नशे की खेप लेकर जा रहे तस्कर को पुलिस ने की रोकने की कोशिश तो तस्कर ने झोंक दिया फायर।
जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आत्मरक्षा में चलाई गोली। लहूलुहान होकर बंधे के पास गिरा तस्कर ।
पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल।
उधमसिंह नगर।
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के नशा मुक्त उत्तराखण्ड के ध्येय को पूरा करने के प्रयास में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा एस एस पी उद्यमसिंह नगर । आज थाना नानकमत्ता पुलिस चेकिंग कर रही थी इसी बीच पुलिस को मुखबिर से थाना क्षेत्र के बिसौटा गांव में एक संदिग्ध व्यक्ति की सूचना प्राप्त हुई। जिस पर पुलिस की एक टीम गांव में पहुंची । उसी समय गांव की ओर से एक व्यक्ति बाइक पर सवार होकर आ रहा था पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की जिस पर वह पुलिस को देखकर पीछे मुड़कर भागने लगा। पुलिस भी पीछा करते हुए उसके पीछे जाने लगी । नदी के किनारे आरोपी ने अपनी बाइक को छोड़ दिया और पुलिस पर फायरिंग करते हुए नदी के रास्ते से भागने लगा। खुद को बचाते हुए पुलिसकर्मियों ने फायरिंग शुरू कर दी जिस पर आरोपी लहूलुहान होकर बंधे के नज़दीक गिर गया। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए उसको पकड़ लिया। उसके पास से नशे का सामान और एक तमंचा पुलिस को मिला है। पुलिस उसको लेकर अस्पताल में पहुंची । मुठभेड़ की जानकारी मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने नशा तस्कर से पूछताछ की । मुठभेड़ गिरफ्तार व्यक्ति ने अपना नाम सुखविंदर सिंह उर्फ बिट्टू निवासी ग्राम बिसौटा थाना नानकमत्ता बताया । इस पर नशा तस्करी और पुलिस पर हमला करने का मुकदमा दर्ज है। कई अन्य आपराधिक मामले भी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इसके अपराधी इतिहास के बारे में और जानकारी जुटाई जा रही है।