पुलिस ने एक तमंचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया

खबरे शेयर करे -

पुलिस ने एक तमंचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया

पंतनगर। अवैध असलाह रखने वालो के विरुद्ध लगातार कार्यवाही करती पुलिस ने एक तमंचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंहनगर के आदेशानुसार एवं अपर पुलिस अधीक्षक (नगर), क्षेत्राधिकारी पंतनगर एवं प्रभारी निरीक्षक थाना पंतनगर के निर्देश पर अवैध असलाह रखने वालो के विरुद्ध व आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के दिशा निर्देशो का पालन कराने हेतू थाना पंतनगर पुलिस द्वारा लगातार चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस टीम द्वारा दौराने वाहन चैकिंग व मुखबिर खास की सूचना पर हल्द्वानी की ओर बैरियर से पहले लवप्रीत सिंह पुत्र स्व. अमरजीत सिंह निवासी ग्राम मुडलिया गौसू थाना अमरिया जिला पीलीभीत को पकड़ लिया। जामा तलाशी में एक अदद नाजायज तमंचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। पुलिस टीम में राजेन्द्र सिंह डांगी थाना प्रभारी पंतनगर, उपनिरीक्षक प्रदीप कोहली चौकी प्रभारी सिडकुल थाना पंतनगर, कांस्टेबल पंकज पोखरियाल थे।


खबरे शेयर करे -