रूद्रपुर । राउंड टेबल इंडिया ग्रुप द्वारा उधम सिंह नगर के रुद्रपुर में किया ब्रेस्ट कैंसर जागरूकता एवम फ्री मेडिकल कैम्प कार्यक्रम का आयोजन,दिल्ली समेत कई स्थानों के आए डॉक्टरों ने दिए अपने सुझाव,वही इस कार्यक्रम का शुभारंभ रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा ने दीप प्रज्वलन कर किया।
आज के कार्यक्रम में रुद्रपुर विधायक शिव अरोड़ा ने भी रुद्रपुर राउंड टेबल 335 एवं रुद्रपुर लेडिस सर्किल 188 के काबिले तारीफ करी। इस कार्यक्रम में यूके फोग्सी प्रेसिडेंट डॉक्टर अनुपमा रवि फुटेला उत्तराखंड फोग्सी सेक्रेटरी डॉक्टर नीरज पंत डॉक्टर सुरभि राय डॉक्टर मनप्रीत बठला ,सीएमओ उधम सिंह नगर मनोज शर्मा ,कर्नल एच एस बच्चल सी आई ओ, इसीएचएस एम ओ स्क्वायर लीडर अभिनय सिंह इसीएचएस भी मौजूद रहे। इसी कार्यक्रम में विधायक की पत्नी डॉक्टर सीमा अरोड़ा भी उपस्थित रही, वही नेस्ले इंडिया लिमिटेड के कॉरपोरेट अफेयर मैनेजर विशाल गर्ग भी सामिल हुए।
यस बैंक लिमिटेड से रिप्रेजेंटेडटेंस रिलेशनशिप मैनेजर संचित सचदेवा भी मोजूद थे । यस बैंक हमेशा रुद्रपुर राउंड टेबल 335 का सहयोग करते है ,ओर युवा पीढ़ी को समय समय पर समाजसेवा करने के लिए जागरूक करते है , यस बैंक लिमिटेड के रुद्रपुर शाखा प्रबंधक विपुल त्यागी ने रुद्रपुर राउंड टेबल को भविष्य में भी साथ देने का आश्वासन दिया है ।बता दे की मैक्स हॉस्पिटल से पहुंची वाइस चेयरमैन मीनू बालिया ने कार्यक्रम में लोगो को जानकारी देते हुए बताया की कैंसर एक खतरनाक बीमारी है और इसकी कोई उम्र या सीमा नहीं होती। इसके लक्षण की अगर बात करे तो ये किसी भी रूप में दिख सकते है , फूंडा,फूंशी,इन्फेक्शन, ज्यादा खासी, या अन्य प्रकार के सिमटम भी दिख सकते है ।
इसके लिए जल्द से जल्द डॉक्टर से संपर्क करे।वही इस कार्यक्रम को करा रहे संस्था के चेयरमैन पियूष मितल ने मीडिया को जानकारी दी की इस प्रकार के कई कार्यक्रम किए जाते है,हमारी संस्था राउंड टेबल द्वारा पिछले दिनों सार्वजनिक रूप से कई हेल्थ कैंप जैसे डोनेशन देना पार्क को गोद लेना और शहर में जरूरतमंद लोगों की मदद करना अनेक प्रकार के कार्यक्रम किए जाते हैं।
पूरे कार्यक्रम में रुद्रपुर राउंड टेबल 335 एब रुद्रपुर लेडीज सर्कल 188 के टेबलर पियूष मित्तल (चेयरमैन) रजत मित्तल ( वाइस चेयरमैन) गौतम शहानी (सचिव)आयुष गर्ग अमित जिंदल ,आयुष अग्रवाल ,सिद्धार्थ, शिम्मी ,वैभव ,राहुल, अक्षत,अंकित,हरदीप,जयदीप,गुरजीत ,गौरव,अंकुर विक्रम , श्याम,रीमा ,विदुषी, शिल्की, सागरिका, अंकाशा, ऋचा,शालू,अदिति,जसलीन, अन्नू,साक्षी,जूही, श्रुति ,वंशिका ,मितिका, शरगम,नैना ,सलोनी आदि लोग मौजूद रहे