



पढ़िए… शिव ने ठुकराल का एक ओर विकेट गिराया
पूर्व पार्षद महेंद्र आर्य अपने दर्जनो समर्थकों के साथ भाजपा में हुए शामिल ,विधायक शिव अरोरा ने दिलाई बीजेपी की सदस्यता
रुद्रपुर विधायक शिव लगातार पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल के खास माने जाने वाले नेताओं को अपने समर्थन में करते जा रहे है विधायक शिव अरोरा ने उनके खास माने जाने वाले पूर्व पार्षद महेंद्र आर्य को भी बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करा दी शिव की कार्यशैली से प्रभावित होकर पूर्व पार्षद आदर्श कॉलोनी घास मंडी महेंद्र आर्य ने अपने दर्जनों समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की ।विधायक शिव अरोरा ने आर्य और उनके समर्थकों का बीजेपी का पटका पहनाकर स्वागत किया।
विधायक शिव अरोरा ने कहा चुनाव के इस पर्व में भाजपा परिवार का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है
इसी क्रम में आज पूर्व पार्षद आर्य अपने समर्थको के साथ भाजपा परिवार में शामिल हुए
विधायक ने कहा कि यह चुनाव कई मायनो में ऐतिहासिक होने जा रहा है उन्होंने कहा इस बार कांग्रेस प्रत्याशी को बूथों पर कांग्रेस पार्टी का बस्ता उठाने वाले लोग नहीं मिलेंगे
शिव ने कहा नैनीताल उधम सिंह नगर लोकसभा सीट ऐतिहासिक मतों साथ जीतेगें जिसमे रुद्रपुर विधानसभा से रिकार्ड मत बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट को मिलेंगे
इस दौरान बीजेपी में शामिल होने वालों में पूर्व पार्षद महेंद्र आर्य, कमल राणा, सूरज आर्य, परविंदर सिंह, हर्ष कुमार,, पवन आर्या, दर्शन, ऋषभ ,राकेश शर्मा ,भूपेंद्र आर्य ,,अरुण बब्बर, अखिलेश शर्मा ,आदित्य आर्य, पीयूषआर्य ,अजय गुप्ता, हिमांशु आर्य ,रविंद्र मोहन ,अक्षत चंद्र शामिल हुए
वही कार्यक्रम में लोकसभा सयोजक विवेक सक्सेना, विधानसभा सहसंयोजक सुरेश कोली,जिला महामंत्री अमित नारंग, भारत भूषण चुघ, मंडल अध्यक्ष धीरेश गुप्ता, राजेश जग्गा ,सुशील गाबा, मनोज मदान,मयंक कक्कड़ ,ललित मिगलानी राम प्रकाश गुप्ता ,बिट्टू चौहान ,आदेश भारद्वाज व अन्य लोग मौजूद रहे।