Homeउत्तराखंडपढ़िये..बाबा तरसेम सिंह के हत्यारे का इनकाउंटर

पढ़िये..बाबा तरसेम सिंह के हत्यारे का इनकाउंटर

Spread the love

पढ़िये..बाबा तरसेम सिंह के हत्यारे का इनकाउंटर

उत्तराखंड पुलिस की हरिद्वार में बदमाशों से हुई मुठभेड़

 

हरिद्वार प्रसिद्ध नानकमत्ता गुरुद्वारे के कारसेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की गोली मारकर हत्या करने वाले एक बदमाश अमरजीत सिंह को उत्तराखंड एसटीएफ और हरिद्वार पुलिस ने थाना भगवानपुर क्षेत्र में मुठभेड़ में मार गिराया है। हत्यारे का दूसरा साथी फरार हो गया है और उसकी तलाश में एसटीएफ और पुलिस जुटी हुई है। 28 मार्च की सुबह नानकमत्ता में डेरा कार सेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की बाइक सवार दो शूटरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी

 

उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अभिनव कुमार जानकारी देते हुए बताया कि एक लाख रुपये का इनामी शूटर अमरजीत सिंह उर्फ बिट्टू पुलिस मुठभेड़ में मारा गया है जबकि उसका एक साथी फरार हो गया है उन्होंने बताया कि बाबा की हत्या को उत्तराखंड पुलिस ने चुनौती के रूप में लिया था और लगातार एसटीएफ और पुलिस दोनों हत्यारों की तलाश कर रही थी। उत्तराखंड में ऐसे जघन्य अपराध करने पर पुलिस अपराधियों से सख्ती से निपटेगी। इससे पहले रविवार को उधम सिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजू नाथ टीसी ने दोनों फरार मुख्य आरोपियों (शूटरों) अमरजीत सिंह और सरबजीत सिंह पर इनाम की राशि 50 हजार रुपये से बढ़ाकर एक लाख रुपये कर दी थी। वहीं, बाबा तरसेम सिंह की हत्या का षड्यंत्र रचने में शामिल तीन और आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनमें एक यूपी और दो उत्तराखंड के बाजपुर क्षेत्र के रहने वाले हैं। बाजपुर के आरोपियों ने शॉर्प शूटरों को राइफल उपलब्ध कराई थी

एसएसपी उधमसिंहनगर डॉ मंजू का कहना है की मुठभेड़ में मारे गए बदमाश अमरजीत सिंह पर एटीएम लूट समेत कई संगीन धाराओं में मुक़दमें दर्ज थे दूसरे बदमाश सर्वजीत सिंह की तलाश जारी है


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!