Homeउत्तराखंडपढ़िए ..उधम सिंह नगर पुलिस का अपराध तथा अपराधियों पर प्रहार लगातार...

पढ़िए ..उधम सिंह नगर पुलिस का अपराध तथा अपराधियों पर प्रहार लगातार जारी

Spread the love

पढ़िए उधम सिंह नगर पुलिस का अपराध तथा अपराधियों पर प्रहार लगातार जारी

 

अपराधियों की धरपकड़ हेतु ऑपरेशन प्रहार के तहत उधम सिंह नगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता।

 

15 वर्ष पूर्व हत्या कर फरार 50 हजार के ईनामी अभियुक्त को बाजपुर पुलिस द्वारा पश्चिम बंगाल से किया गिरफ्तार।

 

वर्ष 2008 में बाजपुर क्षेत्र में बर्बरता पूर्वक हत्या कर फरार हो गया था आरोपी।

 

 

मर्डर के बाद केरला में 10 साल सोलेमन बनकर छिपा रहा अभियुक्त

 

 

रुद्रपुर ।  उधमसिंहनगर एसएसपी द्वारा जनपद में आपरेशन प्रहार के तहत ईनामी अभियुक्तो की धड़ पकड़ हेतु चलाए गए अभियान के चलते पुलिसअधीक्षक काशीपुर एवं क्षेत्राधिकारी बाजपुर के निर्देशन में थाना बाजपुर पुलिस एवं एस.ओ.जी काशीपुर की टीम द्वारा पचास हजार के ईनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है जो कई सालों से फरार चल रहा था

थाना बाजपुर में चार दिसम्बर 2008 को सामती सिंह पुत्र श्री जयराम निवासी थापा नगला ने तीन दिसम्बर 2008 की रात्रि में स्वयं के भतीजे राजवीर पुत्र रामप्रसाद की चक्की में काम करने वाले उसके नौकर राज उर्फ राजू जो बिहार का रहने वाला है ने राजवीर पुत्र रामप्रसाद की चारपाई में बाधकर पेंचकस से शरीर में कई वार कर हत्या कर दी है जिसके आधार पर थाना बाजपुर में धारा 302 के तहत मुकदमा लिखा गया था और अभियुक्त राज उर्फ राजू फरार हो गया था की गिरफ्तारी न हो पाने के कारण अभियुक्त को वांछित घोषित कर अभियुक्त की कुर्की भी की गई थी एसएसपी फरार अभियुक्त राजा उर्फ राजू पर 10000 रुपए का ईनाम घोषित किया गया चूँकि इस हत्याकाण्ड के कारण क्षेत्र में काफी भय का माहोल बन चुका था इस हत्याकाण्ड में दो विवेचको द्वारा विवेचना की गयी थी व पुलिस द्वारा लगातार उक्त अभियुक्त राजा उर्फ राजू के बारे में जानकारी करते हुये उक्त अभियुक्त पर डीआईजी कुँमाऊ द्वारा भी वर्ष 2022 में 50,000 रुपये का ईनाम घोषित किया गया

उक्त अभियुक्त राजू की तलाश हेतु थाना बाजपुर की पुलिस टीम द्वारा पश्चिम बंगाल दीनापुर में जाकर सही नाम पता तस्दीक कर बाजपुर थाने से एक पुलिस टीम 21 जनवरी 2023 को केरल भेजी गई जहां से अभियुक्त पुनः फरार हो गया जिसके बाद पुलिस ने अभियुक्त के नम्बरों को लगातार सर्विलांस से चैक करते हुये दस अक्टूबर को एसओजी प्रभारी भुवन चंद जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु केरल भेजी गई जहां टीम द्वारा अभियुक्त की लोकेशन के आधार पर केरल में जाकर तलाश की गई तो अभियुक्त वहां से पश्चिम बंगाल पहुंच गया जहां पुलिस टीम द्वारा उसको ट्रेक करते हुए अभियुक्त राजू को दिनांक 15 अक्टूबर को गिरफ्तार कर लिया गया पूछताछ की गयी तो राजू ने अपना नाम राजू उर्फ राज उर्फ सोलमन उर्फ जहीरुद्दीन पुत्र लुकमान निवासी गौलापार थाना रायगंज जिला उत्तर दिनानपुर पश्चिम बंगाल बताया

 

 

*गिरफ्तार अभियुक्त-*

राजू उर्फ राज उर्फ सोलेमन उर्फ जहीरुद्दीन पुत्र लुकमान निवासी गौलापार थाना रायगंज जिला उत्तर दिनानपुर पश्चिम बंगाल।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!