पढ़िए … वसुंधरा दीप की खबर सटीक साबित हुई ,जिंदल बने पुनः जिलाध्यक्ष 

खबरे शेयर करे -

पढ़िए … वसुंधरा दीप की खबर सटीक साबित हुई ,जिंदल बने पुनः जिलाध्यक्ष

चुनाव पर्यवेक्षक कैलाश शर्मा ने की घोषणा

 

 

पर्यवेक्षक कैलाश शर्मा ने की घोषणा

 

रुद्रपुर वसुंधरा दीप की खबर सटीक साबित हुई है बीजेपी हाई कमान ने उधमसिंहनगर जिलाध्यक्ष पद पर वर्तमान जिलाध्यक्ष कमल जिंदल पर भरोसा जताते हुए पुनः जिलाध्यक्ष बनाया है जिला कार्यालय में चुनाव पर्यवेक्षक कैलाश शर्मा ने बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में कमल जिंदल के जिलाध्यक्ष बनने की घोषणा की नव मनोनित जिलाध्यक्ष कमल जिंदल ने बीजेपी नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा की वो पार्टी के हित में आगे भी काम करते रहेंगे उन्होने कहा वो पंचायत और सहकारिता चुनाव को चुनौती के रूप में लेंगे और पार्टी की जीत दर्ज करवाएंगे


खबरे शेयर करे -