लाठीचार्ज एवं पेपर लीक प्रकरण को लेकर मुख्यमंत्री का सपाइयों ने पुतला फूंकते हुए सीबीआई जांच की मांग की

खबरे शेयर करे -

बाजपुर। उत्तराखंड के बाजपुर में अरविंद यादव राष्ट्रीय उपाध्यक्ष समाजवादी पार्टी यूथ बिग्रेड के नेतृत्व में उत्तराखंड में लगातार पेपर लीक प्रकरण को लेकर एवं देहरादून में बेरोजगार युवकों एवं छात्रों द्वारा लोक सेवा आयोग की सीबीआई जांच की मांग को लेकर शांति पूर्वक दिए जा रहे धरने पर उत्तराखंड सरकार द्वारा भेजी गई पुलिस ने छात्रों एवं युवाओं पर वरवर्ता से लाठीचार्ज करने के विरोध में आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का पुतला दहन किया गया। अरविंद यादव ने कहा सरकार द्वारा लोक सेवा आयोग को जांच सीबीआई से नही कराने से जाहिर हो गया है को पेपर लीक प्रकरण में सरकार को संलित्ता है एवं समाजवादी पार्टी मांग करती है कि लोक सेवा आयोग की सीबीआई जांच कराने के पश्चात ही कोई भी नई परीक्षा का आयोजन किया जाए एवम प्रदर्शन करने वाले छात्र और बेरोजगार युवकों पर कोई कानूनी कारवाई नही की जाय.समाजवादी पार्टी पूर्ण रूप से बेरोजगार एवम छात्रों के साथ खड़ी है।
इस मौके पर नवाब हैदर काजमी, अमित कुमार, उज्ज्वल सिंह, गुलफाम, सोनू राणा, मुमताज सैफी, अली, हर्ष शर्मा, सोनू शर्मा, मोहम्मद शाहिद, मोहम्मद धनराज भारती, असलम, नन्हे सिंह, कुलदीप सिंह, राहुल यादव, विशाल यादव, गौरव आर्य, दलवीर, रजा, रैबिट, सूरज, चुन्नी, विनीत, जयविन, किशोर, प्रमोद कुमार, अभिनव, मुसाहिब, रामविलास, जलीस अहमद, अरविंद दिवाकर, परवेज, हैदर अली नकी आदि मौजूद रहे।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *