किच्छा।क्षेत्रीय विधायक तिलकराज बेहड़ आज किच्छा पुरानी गल्ला मंडी में रामलीला के शुभारंभ के लिए के लिए पहुंचे जहाँ वार्ड सभासद जगरूप सिँह गोल्डी ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ फूल मालाओं से उनका स्वागत किया.
तत्पश्चात सभी कार्यकर्ताओं के साथ विधायक तिलकराज बेहड़ मंच पर पहुंचे यहां उन्होंने गणेश वंदना में आरती की तथा राम लक्ष्मण जी (पात्रों )से आशीर्वाद प्राप्त किया और रामलीला कमेटी के सभी सदस्यों ने उपहार स्वरूप उन्हें राम जी की प्रतिमा भेंट की.
इस मौके पर विधायक तिलकराज बेहड़ ने संबोधित करते हुए हमें श्री राम की जीवन से त्याग बलिदान माता पिता की सेवा अनेक सीख लेनी चाहिए उन्होंने कहा कि किच्छा में सन 1975 से रामलीला का प्रारम्भ हुआ था,और वे पहले भी जब विधायक थे तो किच्छा रामलीला मैं जरूर आते थे.उन्होंने कहा हमें सब सभी और वह भी सदैव धार्मिक कार्य में आगे रहना चाहिए.
तथा उन्होंने कहा वे अब पूर्णत: स्वस्थ है और उन्होंहे विधायक निधि से किच्छा के विकास हेतु लगभग 80 लाख रुपए के कार्य प्रस्तावित करवा दिए है जो जल्द हि पूर्ण होंगे और भी किच्छा के विकास हेतु जो भी जरूरी योजनाएं होंगी वे शीघ्र से शीघ्र प्रारंभ की जाएगी.
तथा रामलीला कमेटी के लिए भी भविष्य मैं विधायक निधि से जो भी मदद की जा सकेगी करने का प्रयास करेंगे.
इस मौके पर किच्छा नगर पालिका अध्यक्ष दर्शन कोली, सभासद जगरूप सिंह गोल्डी, व्यापार मंडल महामंत्री विजय अरोरा , ओमप्रकाश दुआ, भूपेंद्र चौधरी, गिरीश चटकारा,सुनील ठाकुर,जितेंद्र सिंह संधू, सुनीता कश्यप,अशोक चुग,दिलीप सिंह बिष्ट, महेंद्र सिंह,केवल मित्रा, नितिन शर्मा, छोटू कोली,अशोक सिडाना, परमजीत सिंह पम्मी, राकेश खुराना,संतोष ठाकुर, तिरपत पाल सिँह, कुलदीप सिंह लक्की, दलजीत सिंह,केतन कालरा, डिंपल सिंह, लवली कक्कड़,शिव कुमार मित्तल,उमेश अग्रवाल,मिंटू अरोरा,अर्जुन कोली, मंगली प्रसाद,केके कश्यप,राजकुमार कश्यप,जे पी कुशवाहा,अशोक राय, राजू बेदी,पोला सिँह,राजेश अरोरा,बाबू,नन्दलाल आदि लोग उपस्थित थे.