
रजत शर्मा
रुद्रपुर। शहर स्थित मेट्रोपोलिस मॉल में रिलायंस स्मार्ट बाजार का भव्य आगाज हुआ है। मॉल के बेसमेंट 1 तल पर बिग बाजार के स्थान पर रिलायंस स्मार्ट बाजार का भव्य शोरुम खुला है। जिसका शुभारंभ मॉल के प्रबंधक देवी लाल चौधरी ने फीता काटकर किया। बता दें मॉल प्रबंधक देवी लाल चौधरी बीते कई वर्षों से सटीक व्यवस्था व नियमों से मॉल का संचालन कर रहे हैं, वहीं उनके जन्मदिन के अवसर पर रिलायंस स्मार्ट बाजार का शुभारंभ उनके द्वारा कराया गया। इस दौरान मॉल के कर्मचारी भी मौजूद रहे, जिन्होंने मॉल प्रबंधक देवी लाल चौधरी को जन्मदिन की बधाई दी।
रिलायंस स्मार्ट बाजार की ओर से क्लस्टर मैनेजर रजत, मार्केटिंग स्टेट हैड सुख, स्टेट हैड एनएसओ सौरभ, ऑपरेशन टीम हिमांशु समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
