राजपूताना कॉलेज में गणतंत्र दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया

खबरे शेयर करे -

राजपूताना कॉलेज में गणतंत्र दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया

काशीपुर। गणतंत्र दिवस के अवसर पर काशीपुर शहर के विभिन्न स्कूलों व कॉलेज में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सुबह सबसे पहले राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई। इसके बाद सामूहिक रूप से राष्ट्रगान गाया गया। देशभक्ति गीत व नाटक का मंचन भी किया गया। इस दौरान सभी शिक्षक व छात्र -छात्राएं देशभक्ति के रंग में रंगे दिखे। हाथों में तिरंगा झंडा लिए और देशभक्ति के नारे लगाते हुए लोग उत्साह में दिखाई दे रहे थे। रामनगर रोड स्थित राजपूताना कॉलेज में स्कूल की प्रधानाचार्य सविता मिश्रा ने ध्वजारोहण कर गणतंत्र दिवस बड़े धूमधाम के साथ मनाया। उन्होंने गणतंत्र की महत्ता पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला। बताया कि कि गणतंत्र दिवस क्यों मनाया जाता है। विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।इस अवसर पर राजपूताना कॉलेज का समस्त परिवार एवं छात्र -छात्राएं और अभिभावक उपस्थित रहे।


खबरे शेयर करे -