



काशीपुर में गणतंत्र दिवस धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
काशीपुर। संपूर्ण देश आज अपना 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। गणतंत्र दिवस के अवसर पर देश और प्रदेशभर के विभिन्न शहरों के साथ ही काशीपुर में भी गणतंत्र दिवस धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। नगर निगम प्रांगण में नगर आयुक्त विवेक राय द्वारा सार्वजनिक ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, निवर्तमान मेयर श्रीमती उषा चौधरी, निवर्तमान पार्षद, एसएनए एवं निगम स्टाफ के साथ ही अन्य जन उपस्थित रहे। तदुपरांत नगर निगम सभागार में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में स्कूली विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इससे पूर्व नगर निगम कार्यालय पर ध्वजारोहण करने के साथ ही नगर आयुक्त ने स्टेशन रोड स्थित पंत पार्क में पं. गोविन्द बल्लभ पन्त की प्रतिमा पर, मुख्य चौराहा स्थित महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। इधर, पुलिस अधीक्षक कार्यालय तथा काशीपुर कोतवाली में पुलिस अधीक्षक अभय सिंह ने ध्वजारोहण किया। इसके अलावा क्षेत्र के सभी सरकारी, अर्द्ध सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों एवं शिक्षण संस्थानों में ध्वजारोहण किया गया। विभिन्न स्कूलों में रंगारंग कार्यक्रम हुए।