



जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज
काशीपुर। गालीगलौज कर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कुण्डेश्वरी क्षेत्रांतर्गत ग्राम जुड़का नंबर-2 निवासी मोनिका पुत्री महावीर सिंह ने पुलिस में तहरीर देकर बताया कि वह गुड़गांव हरियाणा में अमेजॉन कंपनी में करीब तीन वर्षों से कार्य कर रही है। आरोप है कि गांव के ही अंकित पुत्र ब्रजभूषण ने जान-पहचान का लाभ उठाते हुए उसके फोटो और वीडियो ले लिये और गलत मंशा से अपने झांसे में लेने का प्रयास किया। विरोध करने पर फोटो, वीडियो वायरल करने की धमकी देकर मिलने और शादी के लिए दबाव बनाने लगा। आरोप है कि इस बाबत परिजनों को बताने पर अंकित ने गालीगलौज कर उसे व परिजनों को जान से मारने की धमकी दी। तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।