Homeउत्तराखंडअंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी राजीव चौधरी की उपलब्धि पर जाट समाज में हर्ष की...

अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी राजीव चौधरी की उपलब्धि पर जाट समाज में हर्ष की लहर: इंदु मान 

Spread the love

अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी राजीव चौधरी की उपलब्धि पर जाट समाज में हर्ष की लहर: इंदु मान

 

काशीपुर पिछले हफ्ते काठमांडू नेपाल में आयोजित इंटरनेशनल स्ट्रैंथ पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता भारत की तरफ से काशीपुर के राजीव चौधरी ने खेलते हुए रजत पदक प्राप्त कर काशीपुर को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गौरव एवं सम्मान दिला कर न केवल जाट समाज बल्कि काशीपुर एवं उत्तराखंड का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया। राजीव चौधरी महासचिव उत्तराखंड भारोत्तोलन संघ और अध्यक्ष स्ट्रैंथ पावर लिफ्टिंग उत्तराखंड के साथ-साथ पूर्व में एशियन चैंपियन भी रहे हैं।

उनका जगह-जगह पर स्वागत किया जा रहा है आज इसी क्रम में रोज़डेल सोसायटी में पूर्व राज्य मंत्री श्रीमती इंदू मान के निवास स्थान पर चौधरी सतपाल सिंह आर्य अध्यक्ष उत्तराखंड जाट महासभा एवं चौधरी अनिल राठी महासचिव उत्तराखंड जाट महासभा के संयोजन में सम्मान समारोह का आयोजन कर उनको सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में यह भी निश्चित किया गया कि आने वाले समय में जाट समाज के युवा जिनमें प्रतिभा तो बहुत है मगर परिवार का सपोर्ट नहीं मिल पाता है उन को आगे बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा।

पूर्व राज्य मंत्री श्रीमती इंदु मान ने कहा कि युवा राजीव चौधरी काशीपुर के युवाओं के लिए प्रेरणा बने हुए हैं।

राजीव चौधरी को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रजत पदक मिलने से जाट समाज बहुत ही हर्षित एवं गौरवान्वित महसूस कर रहा है।

जाट समाज के इस गैर राजनीतिक कार्यक्रम में बीजेपी के वरिष्ठ नेता चौधरी खिलेंद्र सिंह, चौधरी सोमपाल प्रधान, डॉ एस पी सिंह, सुभाष चौधरी,बसंत चौधरी पार्षद मोनू चौधरी, सिद्धांत सांगवान, गौरव गिल, विक्रांत फोगाट, भूपेंद्र राठी, सुरेंद्र सिंह मान अभिमन्यु मान के साथ अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता चौधरी सतपाल सिंह आर्य एवं समापन चौधरी सुभाष जी ने किया।

श्रीमती इंदु मान ने अपने निवास स्थान आने पर सबका आभार जताया।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!