गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया
काशीपुर। गालीगलौज कर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है। एस्कार्ट फार्म कुण्डेश्वरी निवासी विपुल कुमार पुत्र कतार सिंह ने पुलिस में तहरीर देकर बताया कि बीती 26 अप्रैल को वह कुण्डेश्वरी में अपने परिचित से मिलने गये थे। दोपहर करीब पौने तीन बजे वह वापस जाने के लिए अपनी कार में बैठने वाले थे कि तभी उससे कई वर्षों से रंजिश रखने वाला गांव का ही संदीप चौधरी पुत्र कृष्णपाल सिंह अचानक दिल्ली नम्बर की काली स्कार्पियो से कई अज्ञात युवकों के साथ वहां आ धमका और जान से मारने की नीयत से गाड़ी से कुचलकर हत्या करने की कोशिश की। किसी तरह भागकर उसने अपनी जान बचाई। आरोप है कि संदीप के साथी उसके पीछे भागे और धमकी दी कि आज तुझे जिन्दा नहीं छोड़ेंगे। वह अपने परिचित के घर के गेट के अन्दर घुसकर पुलिस को फोन मिलाने लगा, तभी उक्त सभी भाग निकले। तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।