







रुद्रपुर। सिडकुल चौक पर सिडकुल उद्योग परिवार की ओर से धूमधाम से आयोजित श्री गणेश महोत्सव में पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल शामिल हुए।
इस अवसर पर उन्होंने गणपति बप्पा की विधिवत पूजा-अर्चना कर सभी क्षेत्रवासियों के सुख-समृद्धि और मंगलमय जीवन की कामना की। कार्यक्रम के दौरान आयोजकों ने ठुकराल का स्वागत करते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर ठुकराल ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि पिछले कई वर्षों से सिडकुल उद्योग परिवार द्वारा गणेश महोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है, यह वास्तव में एक सराहनीय पहल है। ऐसे धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजनों से समाज में आपसी सद्भाव और भाईचारा बढ़ता है। साथ ही युवा पीढ़ी को अपनी परंपराओं और संस्कृति से जुड़ने का अवसर मिलता है। गणेश जी की कृपा से निश्चित ही सभी के जीवन में खुशहाली और उन्नति का मार्ग प्रशस्त होगा। उन्होंने आगे कहा कि गणपति उत्सव न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है बल्कि सामाजिक एकता और सामूहिक भागीदारी का भी माध्यम है। इस प्रकार के आयोजनों से समाज संगठित होता है और लोगों में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। हम सभी को मिलकर इस परंपरा को और सशक्त बनाना चाहिए। इस अवसर पर संजय ठुकराल, गगन ग्रोवर, आनंद शर्मा,अध्यक्ष अरुण टॉंक, उपाध्यक्ष संजय सिंघल, महामंत्री अजय तिवारी, पीबीएस रावत, सीए हरनाम चौधरी, महेश सुगुरू, मनोज क्सेना, श्रीकर सिन्हा, ललित मोहन जोशी, प्रदीप सांगवान, आर.के. माहेश्वरी, आशुतोष शर्मा, संदीप पांडे, राजेश छिब्बर, अनिल द्विवेदी, दीपक गुप्ता, आनंद पाल, राजेंद्र कुमार, जयंत क्सेना, अरविंद चौधरी, दीपक सोनी, विनोद शर्मा, देव अरोरा, अनुज अरोरा, अरविंद यादव, संजय सिंह, सोहन सिंह, प्रमोद यादव, विवेक गर्ग, नफीस अहमद, लक्ष्य अग्रवाल, मनींदर सिंह, सुनील, देवेंद्र गगवार, राहुल सूद, सेल्व कुमार, अशोक कुमार सिंह, संजीव अग्रवाल, अशोक शर्मा, सुभाष माहिया, तेजराम सहित बड़ी संख्या में उद्योग प्रतिनिधि और स्थानीय लोग मौजूद रहे।