सेवा भारती रुद्रपुर द्वारा सरस्वती शिशु मन्दिर इण्टर कालेज रुद्रपुर मे हुआ वैभवश्री योजना एवं किशोरी विकास प्रशिक्षण वर्ग ( कार्यशाला ) का आयोजन l

खबरे शेयर करे -

रुद्रपुर।सेवा भारती रुद्रपुर द्वारा सरस्वती शिशु मन्दिर इण्टर कालेज रुद्रपुर मे वैभवश्री योजना एवं किशोरी विकास प्रशिक्षण वर्ग ( कार्यशाला ) का आयोजन किया गया | ओमकार सक्सैना जी ने विस्तार से जानकारी प्रदान की जिसमे उन्होने स्वंय सहायता समूह के माध्यम से सामाजिक चुनौतियों का सामना करने की क्षमता विकास एवं सेवा कार्य करने की प्रवृति का विकास के उदाहरण प्रस्तुत किए । इसके उपरान्त  मती चन्द्रिका चौहान सचिव राष्ट्रीय सेवा भारती अ ० भा ० संयोजिका – वैभवश्री योजना ,  विनोद मोहने केन्द्रीय टोली संयोजक , भद्रदास जी केन्द्रीय टोली संयोजक , शारदा सिसोदिया संयुक्त क्षेत्र संयोजिका मातृ मण्डल सेवा भारती , सुश्री लता बहन क्षेत्रीय संयोजिका मातृ मण्डल सेवा भारती एवं नरेन्द्र सिंह रावत प्रान्त अध्यक्ष सेवा भारती उत्तराखण्ड व अशोक जयसवाल जिला संघ चालक , अनिल जी क्षेत्रीय संगठन मंत्री मती सुनीता भट्ट प्रांतीय अध्यक्षा मातृ मण्डल सेवा भारती द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर अपना मार्गदर्शन प्रदान किया गया । आज देशभर में विभिन्न स्वंय सहायता समूहों का संचालन किया जा रहा हैं जो ग्राम और बस्ती का स्वर्णिम विकास कर रहे हैं । सोलापुर से आई बहन श्री मती चन्द्रिका चौहान ने स्वयं सहायता समूह की बहनों से घरेलू उपभोग के उत्पादों का उत्पादन कर किस प्रकार बाजार में प्रस्तुत कर सकते हैं उसका सोलापुर मॉडल प्रस्तुत किया । उन्होने विस्तार से वैभवश्री योजना को चलाने का मार्गदर्शन दिया 20–20 बहनों का ग्रुप बनाकर किस तरह स्वयं सहायता समूह चलाया जायेगा उसका प्रैक्टिकल करके दिखाया । सुश्री शारदा सिसोदिया जी ने किशोरियो को उनके स्वास्थ और विकास पर प्रशिक्षण दिया । श्रीमती सुनीता भट्ट जी ने कहा कि सेवा भारती का काम समाज मे फैली विषमता को दूर करना हैं । श्रीमती गीता सक्सेना जी उपाध्यक्षा मातृ मण्डल सेवा भारती ने ऐसे नए नए प्रयोग आत्मनिर्भर बनाने के परीक्षण प्रशिक्षणार्थियों को बतायें । राम कुमार माहेश्वरी नगर अध्यक्ष रुद्रपुर ने बहनों द्वारा साप्ताहिक भजन मंडली , सिलाई केन्द्र , योग केन्द्र तथा अन्य प्रकार के विकल्प के बारे मे जानकारी दी  रामपाल सिंह मेयर रूद्रपुर ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की व उन्होने ने कहा कि सेवा भारती पीडित , शोषित , उपेक्षित , अभावग्रस्त एवं वंचितों के लिए कार्य करती हैं कोई भी हिंदू छोटा बडा नही हैं सब समान हैं । उक्त कार्यक्रम मे विभिन्न शहरों , जिलों , प्रदेशों से आई लगभग 150 प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया । इस मौके पर अनिल जी , बल्देव राज खेडा जी , विजय जी के ० पी ० राठी जी , अनिल गुप्ता जी , राजीव सिंघल जी , राम कुमार यादव जी , अंशुल टंडन जी , राजेन्द्र जी , बालकृष्ण जी , विनय जी , कामिनी जी , आनंद जी , सोनिया जी , जगदीश जी , रमाकान्त जी आदि मौजूद रहे ।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *