सीएम धामी के जन्मदिन पर लगा बैंक ऑफ बड़ौदा, शाखा विकास भवन रूद्रपुर द्वारा रम्पुरा में निशुल्क खाता खोलने का तीन दिवसीय शिविर

खबरे शेयर करे -

रुद्रपुर। सीएम  पुष्कर सिंह धामी जी के 48 वें जन्म दिन के अवसर पर उत्तराखंड युवा कोली समाज के प्रदेश अध्यक्ष हिम्मतराम कोली के आग्रह पर बैंक ऑफ बड़ौदा, शाखा विकास भवन रूद्रपुर द्वारा रम्पुरा में निशुल्क खाता खोलने का तीन दिवसीय शिविर में सैकड़ो लोगों ने निशुल्क खाते खुलबाये ! इस अवसर पर बैंक के कर्मचारियों द्वारा रम्पुरा के लोगों को केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में अवगत कराया !

इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष हिम्मतराम कोली ने रम्पुरा के लोगों को मिष्ठान वितरण भी किया !

इस मौके भाजपा के पूर्व महामंत्री शैलेन्द्र कोली ने कहा कि सीएम श्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड प्रदेश को विश्व में अनोखी पहचान मिली है !

सीएम धामी ने युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रहते हुए उत्तराखंड के युवाओं को रोजगार में 70% की मांग सिडकुल कूच से लेकर आज तक युवाओ के लिये काम कर रहें है !

प्रदेश अध्यक्ष हिम्मतराम कोली ने कहा कि सीएम धामी प्रदेश में सभी वर्गो का ध्यान रखकर योजनाएं बनाकर धरातल पर उतार रहें हैं जिसका लाभ प्रत्यक्ष रूप से आमजन को मिल रहा है !

इस मौके पर बैंक कर्मचारी निर्मला पांडेय ज्ञान चंद,भाष्कर,विनय सिंह चंदेल,परमानंद आर्य,कुंवरपाल कोली,विजेंद्र कोली,हरिराम कोली,भगवान दास,संजीव,नारायण, भूप सिंह,खेम चंद,राजाराम,रामचरण, भूपराम,विद्याराम,श्यामलाल,संतोष कोली,चमन कोली,रितिक कोली,बाबू कोली,कृष्णा कोली,दिवाकर कोली,शेखर,मीना देवी,सोमवती, नीतू देवी,जीतू कोली,बाबा देवी,पुष्पा देवी,ओमवती देवी,शांति देवी,कमला देवी,सुनीता देवी सैकड़ो लोग उपस्थित थे !


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *