रुद्रपुर विधानसभा चुनाव: नहीं गूंज पा रही सीटी की आवाज, सिर्फ सोशल मीडिया तक सीमित

खबरे शेयर करे -

रुद्रपुर। शहर में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशी अपना दमखम भरे हुए हैं। वहीं रुद्रपुर विधानसभा में मुकाबला त्रिकोणीय माना जा रहा है लेकिन मौजूदा विधायक राजकुमार ठुकराल की सीटी की गूंज सिर्फ सोशल मीडिया तक ही सीमित रह गई है जबकि भाजपा प्रत्याशी शिव अरोरा व कांग्रेस प्रत्याशी मीना शर्मा का प्रचार अभियान जोरों पर है। बता दें राजकुमार ठुकराल अब तक कोई भी चुनाव नहीं हारे हैं। विधायक ठुकराल 2003-2008 में नगर पालिका रुद्रपुर के चैयरमेन रहे हैं, व 2012 से 2017 एवं 2017 से मौजूदा समय तक विधायक भी हैं। सोशल मीडिया पर वायरल कुछ ऑडियो क्लिप के चलते भाजपा हाईकमान ने उनका टिकट काट दिया था, जिसके बाद उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का मन बना लिया है और चुनाव आयोग द्वारा उन्हें सीटी चुनाव चिन्ह दिया गया है लेकिन जमीनी स्तर पर उनकी सीटी की गूंज दिखाई नहीं दे पा रही जबकि सोशल मीडिया पर उनकी खासी लोकप्रियता बनी हुई है। वहीं भाजपा प्रत्याशी शिव अरोरा व कांग्रेस प्रत्याशी मीना शर्मा का चुनाव प्रचार गतिमान है। भाजपा व कांग्रेस दोनों प्रत्याशी द्वारा अपनी पार्टी की नीतियों व कार्यों को लेकर अपने अपने पक्ष में माहौल बनाया जा रहा है, जिसमें निर्दलीय प्रत्याशी राजकुमार ठुकराल की गति धीमी है, जो उनके लिए घातक साबित हो सकती है।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *