-: Advertisement :-
Home उत्तराखंड कुमाऊं सनसनीखेज हत्या के आरोपी को नैनीताल पुलिस ने किया गिरफ्तार, ग्रिल बनाने...

सनसनीखेज हत्या के आरोपी को नैनीताल पुलिस ने किया गिरफ्तार, ग्रिल बनाने का बहाना कर हथोड़े से की थी हत्या

डीजीपी अशोक कुमार ने पुलिस टीम को की 1 लाख का ईनाम देने की घोषणा

 

हल्द्वानी। बीती 3 अक्टूबर को एक बालक कपिल बिष्ट उम्र लगभग 17 वर्ष द्वारा थाना मुखानी मे आकर सूचना दी गयी कि उसके घर का लॉकर टूटा हुआ है तथा उसकी माँ कहीं दिखाई नहीं दे रही है। उक्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष मुखानी द्वारा तत्काल थाने से म0उ0नि0 बबीता मेहरा मय पुलिस बल को सूचनाकर्त्ता बालक के घर रवाना किया गया। थोड़ी ही देर में उस बालक की माँ की हत्या होने की सूचना मिलने पर रमेश सिंह बोहरा थानाध्यक्ष मुखानी, भूपेन्द्र सिंह धौनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी, ल हरबंस सिंह एस0पी0 सिटी हल्द्वानी, डॉ0 जगदीश चन्द्र एस0पी0 अपराध/यातायात नैनीताल तथा डॉग स्क्वॉड एवं फोरैन्सिक टीम भी घटना स्थल पर पहुँच गये। तद्पश्चात पंकज भट्ट, वरिष्ट पुलिस अधीक्षक नैनीताल भी स्वयं घटना स्थल का निरीक्षण करने पहुँचे। घटनास्थल पर मौजूद फोरैन्सिक टीम द्वारा घटना स्थल का सूक्ष्मता से अध्ययन कर घटना के साक्ष्यों को एकत्रित किया गया। एसएसपी नैनीताल द्वारा घटना स्थल का अवलोकन कर अधीनस्थ अधिकारियों तथा थानाध्यक्ष मुखानी को घटना का तत्काल अनावरण करने तथा आरोपियों को गिरफ्तार करने के कड़े निर्देश दिये गये।

 

पुलिस कार्यवाही:-

मुखानी क्षेत्र में आरक्षी की पत्नी की हुई हत्या के सम्बन्ध में अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड द्वारा घटना का स्वतः संज्ञान लेते हुये पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल को घटना का तत्काल अनावरण कर अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये साथ ही नीलेश आनन्द भरणे पुलिस उप-महानिरीक्षक कुमाऊँ परिक्षेत्र नैनीताल को भी अभियोग में की जा रही पुलिस कार्यवाही की समय-समय पर अध्यावधिक स्थिति ज्ञात करने हेतु निर्देशित किया गया।

1. अभियोग का पंजीकरण- थाना मुखानी में वादी शंकर सिंह बिष्ट पुत्र स्व0 मोहन सिंह बिष्ट स्थाई निवासी इमली धड़ा कालिका कॉलोनी गली नं0- 06 लोहरियासाल तल्ला थाना मुखानी जिला नैनीताल की तहरीर के आधार पर तत्काल दिनांक 04/11/2022 को थाना मुखानी में मु0एफआईआर नं0- 270/2022 धारा 302/394 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया ।

 

2. पुलिस टीम का गठन- एस0एस0पी0 नैनीताल द्वारा हत्या का खुलासा करने के लिये एस0पी0 क्राईम नैनीताल एवं एस0पी0 सिटी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में तथा सी0ओ0 हल्द्वानी/सी0ओ0 ऑपरेशन्स नैनीताल के नेतृत्व में अभियुक्तों की तलाश, सुरागरसी- पतारसी, संदिग्धों से पूछताछ, सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन करने तथा विवेचनात्मक कार्यवाही व आरोपियों की गिरफ्तारी, लूटे गये नगदी, आभूषण व आलाकत्ल की बरामदगी हेतु निम्न टीमें गठित की गई।

 

नितिन लोहनी सी0ओ0 ऑपरेशन नैनीताल के निकट पर्यवेक्षण में

1- प्रथमटीम-अभियुक्तों की तलाश सुरागरसी-पतारसी हेतु आने जाने वाले रास्तों व सीसीटीवी का अवलोकन संदिग्धों से पूछताछ।

1-उ0नि0 ना0पु0 राजवीर सिंह नेगी, प्रभारी एस0ओ0जी0।

2-उ0नि0 ना0पु0 अनिल कुमार चौकी प्रभारी आम्रपाली।

3-उ0नि0 ना0पु0 सोमेन्द्र सिंह-थाना मुखानी।

4-उ0नि0 ना0पु0 रविन्द्र राणा-थाना हल्द्वानी।

5-उ0नि0 ना0पु0 दिनेश जोशी-चौकी प्रभारी राजपुरा।़

6-कानि0 ना0पु0 एहसान अली- थाना मुखानी

7-कानि0 ना0पु0 चन्दन नेगी-थाना मुखानी

8-कानि0 ना0पु0 भानु प्रताप-एस0ओ0जी0नैनीताल

9-कानि0 ना0पु0 कुन्दन कठायत-एस0ओ0जी0नैनीताल।

10-कानि0 ना0पु0 त्रिलोक रौतेला-एस0ओ0जी0नैनीताल।

11-कानि0 ना0पु0 आशोक रावत-एस0ओ0जी0नैनीताल।

12-कानि0 ना0पु0 दिनेश नगरकोटी-एस0ओ0जी0नैनीताल।

13-कानि0 ना0पु0 इसरारनबी-सीसीटीवी सैल।

 

श्री भूपेन्द्र सिंह धौनी सी0ओ0 हल्द्वानी के निकट पर्यवेक्षण में

2- द्वितीय टीम-संदिग्धों से पूछताछ टीम।

1-निरी0 ना0पु0 संजय कुमार-प्रभारी साईबर सैल।

2-निरी0 हरेन्द्र चौधरी, प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी।

3-उ0नि0 कमित जोशी।

4-कानि0 अनिल गिरी, एस0ओ0जी0।

5-कानि0 घनश्याम रौतेला, थाना हल्द्वानी।

6-कानि0 बंशीधर जोशी, थाना हल्द्वानी।

 

3-तृत्तीय टीम- विवेचनात्मक कार्यवाही एवं आला कत्ल की बरामदगी।

1. रमेशबोरा-थानाध्यक्ष मुखानी।

2. म0उ0नि0प्रीती-चौकी प्रभारी आरटीओ।

3. म0उ0नि0बबीता-थाना मुखानी।

आरोपी की गिरफ्तारी एवं माल बरादगी।

अभियुक्त का नाम व विवरण-अभियुक्त मौ0 अशरफ उर्फ भूरा पुत्र अब्दुल नवी निवासी- 88 सुनेरी, वार्ड नं0- 15 किच्छा उधमसिंह नगर हाल निवासी नई बस्ती किच्छा उधमसिंह नगर उम्र‘- 39 वर्ष को संदिग्धों से पूछताछ, सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन, सुसंगत तथ्यों एवं साक्ष्यों के आधार पर पुलिस टीम द्वारा वार्ड नं0-11, नई बस्ती नूरी मस्जिद के पास किच्छा, उ0सि0नगर से गिरफ्तार कर किया गया।

माल बरामदगी-

1- आलाकत्ल- एक हथोडा जिसमें खून के धब्बे हैं।

2- अभियुक्त के कपडे- जीन्स व कमीज जिसमें खून लगा हुआ है तथा जूते।

3- घटना में प्रयुक्त- मोटर साईकिल हीरो स्प्लैण्डर प्लस।

 

4- लूट का माल- 01 जोडी कान के झुमके, लॉकेट, 01 सोने का गलोबन्द, 01 सोने का मंगलसूत्र व 03 हजार रूपये नकदी बरामद किये गये।

4- हत्या का उद्देश्य व तरीका- आरोपी से पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि लगभग ढेड से 02 वर्ष पूर्व उसने आरक्षी शंकर सिंह बिष्ट के घर पर ग्रिल का काम किया था। उसे मालूम था कि उसकी पत्नी भी अकेले ही घर पर रहती है। उसे पता था कि उसे देखकर वादी की पत्नी उसे अपने घर में आने देगी। वह कर्जे में डूबने के कारण पैसे जुटाने के लिये वादी के घर में लूट की योजना बनाकर अपनी मोटर साईकिल की पहचान बदलकर व नम्बर प्लेट मे कपडा बांध कर अपने जेब में एक हथोडा लेकर गया। लूट करने के लिये उसके द्वारा वादी की पत्नी से अन्य जगह ग्रिल लगाने के लिये ग्रिल की फोटो खीचने व पानी पीने का बहाना बनाकर अपने जेब में रखे हथोडे से मृतका महिला के सिर पर पीछे से हथोडे से लगातार वार कर मौत के घाट उतार दिया और वादी के घर से जेवरात व नगदी लूट कर फरार हो गया।

पुरुस्कार की घोषणा-

हत्या एवं लूट की घटना का अनावरण करने एवं आरोपियों को गिरफ्तारी करने में लगी पुलिस टीमों के द्वारा उक्त घटना का त्वरित एवं सुस्पष्ट अनावरण हेतु पुलिस के अधिकारियों एवं महानुभावों द्वारा पुलिस टीमों के उत्साहवर्धन हेतु निम्नानुसार पुरस्कार की घोषणा की गयी है।

1- श्री अशोक कुमार पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड महोदय- 01 लाख रुपये।

2- श्री नीलेश आनन्द भरणे पुलिस उप-महानिरीक्षक-50 हजार रुपये।

3- श्री पंकज भट्ट एस0एस0पी0 नैनीताल-25 हजार रुपये।

4- श्री बंशीधर भगत, विधायक कालाढूंगी विधानसभा-21 हजार रुपये।

5- श्री जोगेन्द्र रौतेला महापौर हल्द्वानी-11 हजार रुपये।

Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read

बड़ी खबर उधमसिंहनगर- बाजपुर में NIA की टीम ने मारा छापा, खालिस्तान समर्थको को मदद पहुंचाने वाले लोगों के घर एनआईए की टीम के...

ब्रेकिंग   उधमसिंहनगर- बाजपुर में NIA की टीम ने मारा छापा, खालिस्तान समर्थको को मदद पहुंचाने वाले लोगों के घर एनआईए की टीम के द्वारा की...

आईआईएम काशीपुर FIED ने 10 कृषि केंद्रित स्टार्ट-अप को 1.6 करोड़ की फंडिंग प्रदान की

*आईआईएम काशीपुर FIED ने 10 कृषि केंद्रित स्टार्ट-अप को 1.6 करोड़ की फंडिंग प्रदान की*     *‘एग्री-कंसोर्टियम’ के गठन पर उच्च शिक्षण संस्थानों में बनी सैद्धांतिक...

अन्नप्राशन एवं गोदभराई रस्म कर महालक्ष्मी किट बाटी

अन्नप्राशन एवं गोदभराई रस्म कर महालक्ष्मी किट बाटी   बाजपुर=दोराहा पूर्व माध्यमिक विद्यालय ग्राम हरलालपुर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा पोषण महा कार्यक्रम के उपलक्ष में...

हेल्प टू अदर्स सोसायटी को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित करना उत्तराखंड राज्य के लिए गौरव की बात : चुघ

रूद्रपुर । पावन नगरी अयोध्या में हेल्प टू अदर्स सोसायटी को 19 वां राष्ट्रीय सम्मान मिलने पर हर्ष व्यक्त करते हुए वरिष्ठ समाज सेवी...
Related News

बड़ी खबर उधमसिंहनगर- बाजपुर में NIA की टीम ने मारा छापा, खालिस्तान समर्थको को मदद पहुंचाने वाले लोगों के घर एनआईए की टीम के...

ब्रेकिंग   उधमसिंहनगर- बाजपुर में NIA की टीम ने मारा छापा, खालिस्तान समर्थको को मदद पहुंचाने वाले लोगों के घर एनआईए की टीम के द्वारा की...

आईआईएम काशीपुर FIED ने 10 कृषि केंद्रित स्टार्ट-अप को 1.6 करोड़ की फंडिंग प्रदान की

*आईआईएम काशीपुर FIED ने 10 कृषि केंद्रित स्टार्ट-अप को 1.6 करोड़ की फंडिंग प्रदान की*     *‘एग्री-कंसोर्टियम’ के गठन पर उच्च शिक्षण संस्थानों में बनी सैद्धांतिक...

अन्नप्राशन एवं गोदभराई रस्म कर महालक्ष्मी किट बाटी

अन्नप्राशन एवं गोदभराई रस्म कर महालक्ष्मी किट बाटी   बाजपुर=दोराहा पूर्व माध्यमिक विद्यालय ग्राम हरलालपुर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा पोषण महा कार्यक्रम के उपलक्ष में...

हेल्प टू अदर्स सोसायटी को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित करना उत्तराखंड राज्य के लिए गौरव की बात : चुघ

रूद्रपुर । पावन नगरी अयोध्या में हेल्प टू अदर्स सोसायटी को 19 वां राष्ट्रीय सम्मान मिलने पर हर्ष व्यक्त करते हुए वरिष्ठ समाज सेवी...

निगम में कार्यरत पर्यावरण मित्रो को मेयर रामपाल सिंह एवं नगर आयुक्त ने वितरित किए रेनकोट और जैकेट 

निगम में कार्यरत पर्यावरण मित्रो को मेयर रामपाल सिंह एवं नगर आयुक्त ने वितरित किए रेनकोट और जैकेट   रूद्रपुर। नगर निगम में कार्यरत पर्यावरण मित्रें...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!