



रुद्रपुर की संजना गांगुली
ने जीता मिसेज नॉर्थ इंडिया का खिताब
उत्तराखंड का बढ़ाया मान
रुद्रपुर जब आत्मविश्वास और लगन हो तो कुछ भी किया जा सकता है और सफ़लता आपके कदम पर होती है ऐसा ही मुकाम ओमैक्स
कॉलोनी निवासी संजना गांगली ने
अपनी मेहनत और आत्मविश्वास के
दम पर मिसेज नॉर्थ इंडिया 2025 का
खिताब अपने नाम कर शहर का मान बढ़ाया है
प्रतियोगिता दो नवंबर को नोएडा के पांच सितारा होटल में हुईं थी
इसमें देश के कई शहरों से विवाहित
महिलाओं ने हिस्सा लिया
संजना ने
अपने सधे हुए उत्तरों, रैंप वॉक और
आत्मविश्वास से निर्णायकों का दिल
जीत लिया और मिसेज नॉर्थ इंडिया का खिताब अपने नाम कर लिया
सिद्धा्थ गांगुली की पत्नी संजना ने
बताया कि शादी से पहले वो
मॉडलिंग में सक्रिय थीं,
लेकिन शादी और दो बच्चों के बाद
उन्होंने परिवार को समय देने के लिए
कुछ सालों का ब्रेक लिया
वर्ष 2024 में
उन्होंने पहली बार इस प्रतियोगिता में
भाग लिया था, जहां वह जीत नहीं पाई लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और उन्होंने अपने आत्मविश्वास को गिरने नहीं दिया और मेहनत में कमी नहीं छोड़ी
संजना के अनुसार
इस वर्ष उन्होने दोबारा तैयारी के साथ
प्रतियोगिता में भाग लिया और अपने
परिवार के सहयोग से यह उपलब्धि
हासिल की
उन्होंने कहा कि सफलता
का श्रेय वह अपने पति और परिवार को देती है जिन्होंने उन्हें आगे बढ़ाने में सहयोग दिया संजना ने कहा कि यह जीत उन
महिलाओं के लिए प्रेरणा है जो शादी
और जिम्मेदारियों के कारण अपने
सपनों को बीच में ही छोड देती हैं
उन्होंने
संदेश दिया कि अगर इच्छा और
आत्मविश्वास हो तो कोईं भी लक्ष्य
असंभव नहीं है

