विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कोर्ट परिसर में पौधों रोपण किया गया
काशीपुर। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बार काउंसिल आफ उत्तराखंड के पूर्व अध्यक्ष तथा वर्तमान सदस्य हरीश नेगी एडवोकेट को वरिष्ठ अधिवक्ता शैलेंद्र कुमार मिश्रा एवं पूर्व अध्यक्ष संजय चौधरी ने पौधा भेंट कर सम्मानित किया। इसी क्रम में कोर्ट कंपाउंड में हरीश नेगी, वरिष्ठ अधिवक्ता शैलेंद्र कुमार मिश्रा, पूर्व अध्यक्ष संजय चौधरी द्वारा पौधारोपण किया गया ।
इस अवसर वरिष्ठ अधिवक्ता हरिश नेगी ने कहा कि वृक्ष हमें जीवन देते हैं इसलिए हमें आज अधिक से अधिक वृक्ष लगाने का संकल्प लेना चाहिए। वहीं, वरिष्ठ अधिवक्ता शैलेंद्र कुमार मिश्रा ने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस पर हम सबको समाज को अधिक से अधिक वृक्ष लगाने के लिए प्रेरित करना चाहिए। पूर्व अध्यक्ष संजय चौधरी ने भी अपने विचार रखे और न्यायिक भवन के प्रांगण में पौधारोपण किया। कार्यक्रम में भास्कर त्यागी एडवोकेट, इकराम हुसैन एडवोकेट, अमित चौहान एडवोकेट, रामकुमार चौहान एडवोकेट, इनाम हुसैन एडवोकेट, नवजोत सिंह एडवोकेट, अनिल कुमार शर्मा, बृजेश कुमार, सहायक अभियोजन अधिकारी विक्रम राठौर, पूर्व सहायक अभियोजन अधिकारी अनिल जोशी, सैय्यद आसिफ अली, अमृतपाल सिंह समेत न्यायिक अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।