



नानकमत्ता। कांग्रेस में कई दायित्वों का निर्वहन कर चुके सरवन सिंह राणा ने आज भाजपा विधायक प्रेम सिंह राणा के नेतृत्व में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की उन्होंने प्रेम सिंह राणा को चुनाव में अपना समर्थन देने की घोषणा करते हुए कहां कि कांग्रेस अपने मूल सिद्धांतों से भटक चुकी है ऐसे में उनका अब कांग्रेस से मन भर गया है उन्होंने भारतीय जनता पार्टी में अपना विश्वास जताते हुए इस बार डॉ प्रेम सिंह राणा को पूर्ण मनोयोग से चुनाव लड़ने का आह्वान किया
गौरतलब है की राज्य मैं इस समय चुनावी माहौल की सरगर्मियां तेज हो गई हैं प्रत्याशी पूर्ण मनोयोग से जीतने के लिए हाथ पैर मार रहे हैं निवर्तमान विधायक प्रेम सिंह राणा भी घर घर जाकर अपना बूथ सबसे मजबूत के तहत जुटे हुए हैं आज ग्राम पिपलिया पिस्तौर मैं अपने दर्जनों समर्थकों के साथ प्रचार किया पिपलिया पिस्तौर के ही कांग्रेस मैं शुरू से ही कांग्रेस पार्टी का झंडा पकड़कर चलने वाले सरवन सिंह राणा ने आज अपने पूरे परिवार के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की उन्होंने कहा की कॉन्ग्रेस अपने मूलभूत सिद्धांतों से पूरी तरह से भटक चुकी है यहां तक की वह सेना के ऊपर भी सवाल खड़े करने से नहीं चूकती है ऐसी पार्टी में उनका दम घुटने लगा है जो की हमारी ही सेना के ऊपर सवाल खड़े करें सरवन सिंह राणा ने भाजपा प्रत्याशी प्रेम सिंह राणा को समर्थन देने के साथ चुनाव जिताने का आह्वान किया वहां पर ग्राम प्रधान बलविंदर सिंह उमेश अग्रवाल प्रमोद अग्रवाल बंटी राणा समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।