एसडीएम द्वारा विकास कार्यों की समीक्षा एवं लोकसभा चुनाव की तैयारी एवं जागरूकता की जानकारी दी
बाजपुर।विकास खण्ड बाजपुर की क्षेत्र पंचायत की बैठक प्रमुख क्षेत्र पंचायत सरिता देवी की अध्यक्षता एवं खण्ड विकास अधिकारी बी०बी० जोशी के संचालन में ऐजेंडे के अनुसार समीक्षा कर सम्पन्न हुई। बैठक में विद्युत लोक निर्माण विभाग, शिक्षा विभाग, नलकूप, सिंचाई विभाग, स्वास्थ्य विभाग, गन्ना विभाग, मण्डी परिषद, वन विभाग, पशुपालन, कृषि उद्यान, बाल विकास, ग्राम्य विकास, पंचायतीराज, सहकारिता सहित विभिन्न विभागों से आये अधिकारियों के माध्यम से समीक्षा की गयी। उप जिलाधिकारी राकेश चन्द्र तिवारी के द्वारा भूमि की चौहद्दी एंव भूमिहीनों को पट्ट्टा जारी करने एंव आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन में 85 प्रतिशत मतदान कराने हेतु जनप्रतिनिधियों से अपील कर पूरे सदन को मतदान की शपथ दिलाई गई। ग्राम प्रधान महेश राठौर ने विद्युत विभाग द्वारा अभी तक भी गत बैठक के प्रस्ताव में कार्य नहीं करने पर आपत्ती की गई। अभी तक उनकी ग्राम पंचायत में खम्बे पोल एंव तार नहीं लगे हैं। प्रधान टांडा अमीचन्द ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा पेयजल निगम एंव जल संस्थान द्वारा जगह-जगह सड़के खोद दी है। हर घर नल के अन्र्तगत अभी तक नल भी नहीं लगाये गये, जिस कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। वन विभाग से आए अधिकारियों को जंगली जानवरों से होने वाली क्षति एंव रोकथाम हेतु अनुरोध किया गया। खण्ड विकास अधिकारी द्वारा सदन को मनरेगा की वर्ष 2024-25 की कार्ययोजना में शामिल योजनायें एन०आर०एम० कार्य 1549 व्यक्तिगत कार्य -429, शहतूत वृक्षारोपण 90 भूमि विकास के 1121 कार्य एंव गन्ना विकास परिषद बाजपुर के 09 कार्य की कार्ययोजना की जानकारी दी गई। खण्ड विकास अधिकारी ने सभी जनप्रतिनिधियों से प्रधानमंत्री आवास योजना के अवशेष 144 आवासों को शीघ्र पूर्ण कराने में सहयोग करने का अनुरोध किया गया। प्रधानमंत्री जन-मन योजना के अन्तर्गत विकास खण्ड के जनजाति बाहुल्य ग्रामों के 245 आवासहीन लाभार्थियों को रूपये नब्बे हजार की प्रथम किस्त की धनराशि अवमुक्त हुई है। इनको भी मार्च में पूरा किया जाना है। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन में 302 समूह गठन, रिवाल्विंग फण्ड 82, सी०आई०एफ०-94 ग्राम संगठन 04 सी0सी0एल0 542 एम०सी०पी०-180 लक्ष्य की शतप्रतिशत पूर्ति की जानकारी सदन को दी। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारियों सहित, ग्राम प्रधान लवजीत शिवपुरी, विश्वजीत सिंह मडेया हट्टू, मुनेश देवी चकरपुर, क्षेत्र पंचायत सदस्य कमल सक्सेना महोली जंगल, कनौरा के जसवीर कौर महेशपुरा की प्रधान माया देवी, अली मुर्तजा ग्राम प्रधान कनौरी, सजिद बन्नाखेडा सानी आदि ने चर्चा में भाग लिया
प्रमुख सरिता देवी ने क्षेत्र पंचायत से कराये गये कार्यों स्वच्छता एवं कूड़ा प्रबन्धन तथा वर्ष 2023-24 में मनरेगा से कराये गये कार्यों को सदन को अवगत कराते हुए सभी का अभार व्यक्त कर बैठक का समापन किया।