भट्टा कॉलोनी में हुआ निरंकारी संत समागम का आयोजन
काशीपुर। स्थानीय संत निरंकारी मंडल ब्रांच काशीपुर के अंतर्गत भट्टा कॉलोनी में विशाल निरंकारी संत समागम का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों निरंकारी भक्तों एवं श्रद्धालुओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। उपस्थित जनों में समागम के प्रति अपार उत्साह बना हुआ था। ग्राउंड की सफाई, आने वाले संतों के बैठने की व्यवस्था, स्टेज इत्यादि के साथ साथ लंगर की तैयारियां जोर शोर से सेवादारों द्वारा की गयीं। जोनल इंचार्ज राज कपूर ने पहुंचकर अपने प्रवचनों में सत्संग की महानता तथा भाईचारे के साथ मिलकर रहने पर बल दिया तथा निरंकारी सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के संदेश को उपस्थित श्रद्धालुओं तक पहुंचाया। सेवादल के संचालक प्रवीन अरोरा, शिक्षक विनोद चड्ढा, सहायक शिक्षक अशोक व तरसेम की देखरेख में सेवादल के भाई-बहनों ने यहां पहुंचकर सेवा कार्य को बखूबी निभाया। ग्रामीण क्षेत्रीय इस संत समागम में भीम नगर, थौनपुरी, गांधीनगर, हरी नगर, कुंडेश्वरी, ढकिया नंबर एक व दो, गोपीपुरा और काशीपुर से सैकड़ों निरंकारी एवं श्रद्धालुओं ने शिरकत की। भाई सरवन दास, मस्सा सिंह, केहर सिंह, सुनील, सूरज, धर्मपाल, अशोक (पूर्व प्रधान), हंसादत भट्ट, बहन मुन्नी आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे। अनेक वक्ताओं ने अपने गीत और विचारों द्वारा सतगुरु के संदेश को संतों तक पहुंचाया।निरंकारी मीडिया प्रभारी प्रकाश खेड़ा ने बताया कि सत्संग के दौरान बारिश की वजह से व्यवधान होने पर समय से पूर्व ही कार्यक्रम का समापन कर दिया गया।
सत्संग के पश्चात स्थानीय संतो के द्वारा गुरू के लंगर की व्यवस्था सेवादल के सहयोग से की गई।