



रुद्रपुर। सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यायल गेट के बाहर सचिव प्रत्याशी रोहित चन्द्र भट्ट ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के साथ धरना दिया है। उनका आरोप है कि उनके सामने चुनाव लड़ रहे सचिव प्रत्याशी मयंक माटा ने तथ्यों को छुपाया है और कॉलेज प्रशासन को गुमराह किया है। उनका कहना है कि सचिव प्रत्याशी मयंक माटा पर कोतवाली रुद्रपुर में धारा 147, 323, 186 में मुकदमा दर्ज है। वहीं लिंगदोह कमेटी के अनुसार ऐसा छात्र चुनाव नहीं लड़ सकता, जिसपर मुकदमा पंजीकृत हो। धरना दे रहे छात्रों ने उक्त प्रत्याशी के नामांकन को रद्द करने की मांग की है।