पराजित देख जातिवाद की राजनीति पर उतरी भाजपारू-खेड़ा

खबरे शेयर करे -

पराजित देख जातिवाद की राजनीति पर उतरी भाजपारू-खेड़ा

– रुद्रपुर के चार वार्ड में किया डोर-टू-डोर जनसंपर्क

– जातिवाद की राजनीति से दूर रहने का किया आह्वान

 

रुद्रपुर। कांग्रेस प्रत्याशी मोहन लाल खेड़ा ने कहा कि जब जब भाजपा सरकार पराजित होने से डरती है। तो प्रशासन को आगे कर जातिवाद की राजनीति पर उतारू हो जाती है। निकाय चुनाव में अब यह देखने को मिल रहा है। जहां भाजपा प्रत्याशी रुद्रपुर को मॉडल शहर बनाने की बात करते थे। अब वह हिंदुत्व आधारित चुनावी प्रचार में लग गए है। इससे साफ हो गया है कि भाजपा को हार का डर सता रही है।

सोमवार को कांग्रेस प्रत्याशी मोहन खेड़ा ने वार्ड-11 संजय नगर, वार्ड 31 एलायंस कॉलोनी,वार्ड-सात व वार्ड-40 में डोर-टू-डोर जनसंपर्क किया और कलश यात्रा व भागवत कथा में भी प्रतिभाग किया । उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 से भाजपा देश में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का काम कर रही है। निकाय चुनाव में भाजपा बेरोजगारी, विकास,नजूल और स्मार्ट प्रीपेड का मुद्दा छोड़कर अब जाति-धर्म की दलगत राजनीति पर उतारू हो चुकी है। कहा कि भाजपा नेताओं का भाषण धर्म आधारित हो गया है,लेकिन इस बार जनता ने परिवर्तन का मन बना लिया है और हर समुदाय का समर्थन मिल रहा है। चुनाव परिणाम में कांग्रेस ऐतिहासिक मतों से महापौर का चुनाव जीतने के कगार पर पहुंच चुकी है।


खबरे शेयर करे -