JEE एडवांस में जेसीज के विद्यार्थियों का चयन

खबरे शेयर करे -

रुद्रपुर। जेसीज पब्लिक स्कूल के छात्रों ने जे.ई.ई. मेंस 2022 सेशन-1 की परीक्षा उत्तीर्ण कर जे.ई.ई. एडवांस के लिए क्वालीफाई किया है । उत्तीर्ण होने वाले छात्रों में जसमीत सिंह, अमनदीप कौर, तनु कुमारी, अंजली सेतिया, पूर्णिमा सिंह, युक्ता लोहनी, प्रज्ञा सारस्वत, श्रेया चोपड़ा, सार्थक कन्याल, संदीप कुमार, प्रज्वल, वैभव आदि ने सफलता प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। जसमीत सिंह ने 96.7, संदीप कुमार 92, अंजली सेतिया 90, तनु कुमारी 90, पूर्णिमा सिंह 89, युक्ता लोहनी 88, प्रज्वल 87, अमनदीप कौर 80, सार्थक कन्याल 78, प्रज्ञा सारस्वत 75, वैभव 75 तथा श्रेया चोपड़ा ने 72 परसेंटाइल प्राप्त कर विद्यालय एवं अपने अभिभावकों का नाम रोशन किया है। विद्यालय प्रबन्धन समिति के महासचिव सुरजीत सिंह ग्रोवर ने विद्यार्थियों द्वारा प्रतियोगी परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने हेतु विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों को बधाई देते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार से निरंतर सफलता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया है। उन्होंने कहा कि विद्यालय प्रबंधन विद्यार्थियों की प्रतिभा एवं कौशल को निखारने का हरसंभव प्रयास करता है तथा उनको सदैव चहुँमुखी विकास के अवसर प्रदान करता है। विद्यालय के प्रधानाचार्य, उपप्रधानाचार्य एवं शिक्षकों ने विद्यार्थियों की उपलब्धि पर उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *