वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री मुक्ता सिंह ने अपने आवास पर गांधी जयंती के उपलक्ष में कराई संगीत संध्या
काशीपुर 2 अक्टूबर गांधी जयंती के रूप में पूरे देश में बड़ी धूम धाम से मनाया गई,।परंतु काशीपुर के निकट कुंडेश्वरी में वरिष्ठ कांग्रेसी नेत्री एवं नवचेतना सांस्कृतिक मंच की नवनियुक्त अध्यक्षा श्रीमती मुक्ता सिंह के निवास पर आयोजित कार्यक्रम का अंदाज कुछ और ही था ।
2 अक्टूबर की शाम 7 बजे कुंडेश्वरी स्थित वरिष्ठ समाजसेवी एवं कांग्रेसी नेत्री मुक्ता सिंह के निवास स्थान पर गांधी जयंती के उपलक्ष में संगीत संध्या का एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे शहर के जाने माने लोगो ने शिरकत की और गीत संगीत के माध्यम से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भूतपूर्व प्रधान मंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी को भाव भीनी श्रद्धांजलि प्रस्तुत की,
जिनमे मुख्य रूप से विमल गुड़िया ,पंकज पंत ,शाकिर सिद्दीकी ,ललित मोहन पंत,सौरभ शर्मा,अश्वनी शर्मा ,अबरार खान ,जितेंद्र सरस्वती,विदु शेखर शर्मा ,प्रेम शर्मा, रिजवान अहसन,आशुं पेंटर,नासिर गुड्डू,तथा मोहित उपाध्याय आदि ने अपनी आवाज का जादू चलाया ,और उपस्थित गणमान्य जानो का दिल जीत लिया,वही मशहूर शायर इकबाल अदीब की शायरी ने भी जम कर महफिल में वाह वाही की आवाज बुलंद करने को मजबूर कर दिया ,नौजवान शायर विकल्प गुड़िया ने भी चांद आशआर पढ़ कर दर्शको का ध्यान आकर्षित किया प्रसिद्ध अधिवक्ता हरीश पाल सिंह की उपस्तिथि भी कलाकारों की हौसला अफजाई करती दिखाई दी।,करीब ढाई घंटे चला ये कार्यक्रम बेहद शानदार रहा ,जिसमे देश भक्ति गीतों के साथ साथ फिल्मी धुनों पर आधारित गीतों की भी प्रस्तुति की गई। ।मेजबान मुक्ता सिंह ने भी स्वलिखित कविता का पाठ बड़े ही शायराने अंदाज में किया जिसको दर्शको ने खूब सराहा
जितेंद्र सरस्वती और रिजवान अहसन ने मंच संचालन बखूबी संभाला
अंततः एक शानदार प्रोग्राम एक यादगार शाम के रूप में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ