नगर निगम और प्रशासन की संयुक्त टीम ने मुख्य बाजार में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया
काशीपुर। नगर निगम और प्रशासन की संयुक्त टीम ने मुख्य बाजार व सत्येन्द्र चन्द्र गुड़िया मार्ग पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। अभियान की जानकारी के चलते अधिकांश दुकानदारों ने अपने छज्जे हटाकर काउंटर अंदर कर लिए थे। पहले दिन अधिकारियों ने अवैध कब्जेदारों को चेतावनी दी। टीम ने दुकानों से बाहर काउंटर निकालने पर कई दुकानदारों का चालान भी काटा।
मोहल्ला रहमखानी निवासी मनोज कौशिक ने नगर के मुख्य बाजारों में अतिक्रमण को लेकर याचिका दायर की थी, इस पर उच्च न्यायालय ने पुलिस प्रशासन को अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए थे। इस पर प्रशासन ने औपचारिकता पूरी कर दी। कौशिक ने अवमानना याचिका दायर की। नोटिस मिलते ही प्रशासन अलर्ट हो गया। प्रशासन ने बीते रोज बैठक कर अतिक्रमण हटाने की रणनीति पर चर्चा की और आज यानि सोमवार से अवैध कब्जे हटाने की घोषणा की। इसी के तहत दोपहर बाद निगम, राजस्व विभाग और पुलिस की टीमों ने संयुक्त अभियान चलाकर मुख्य बाजार और सत्येन्द्र चन्द्र गुड़िया मार्ग पर दुकानों के आगे से अतिक्रमण हटवाया। सहायक नगर आयुक्त वाईएस राठी ने दुकानदारों को अपनी सीमा में रहने के निर्देश देते हुए कहा कि अतिक्रमण करने पर दुकानदारों का रोजाना की दर से चालान किया जाएगा। इसके बाद भी अवैध कब्जे पाए गए, तो जेसीबी चलाकर दुकानदार से तोड़फोड़ का खर्च भी वसूला जाएगा। इस दौरान सीओ वंदना वर्मा, नायब तहसीलदार भुवन चंद्र, एसएसआई प्रदीप मिश्रा, एसआई कपिल काम्बोज समेत नगर निगम व तहसील कर्मी थे।