पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर एसोसिएशन की स्थानीय शाखा की मासिक बैठक हुई आयोजित

खबरे शेयर करे -

पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर एसोसिएशन की स्थानीय शाखा की मासिक बैठक हुई आयोजित

काशीपुर। पूर्वात्तर रेलवे पेंशनर एसोसिएशन की स्थानीय शाखा की मासिक बैठक में पेंशनर्स की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा करते हुए नेशनल इंक्रीमेंट तथा सेना की भांति ओआरओपी आदि मांगें रखी गईं। रेलवे स्कूल में संजय राय की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सर्वप्रथम आय-व्यय का ऑडिट प्रस्तुत किया गया। पदाधिकारियों ने संस्था एवं संगठन के बारे में विभिन्न जानकारियां दीं। बैठक में नेशनल इंक्रीमेंट की सफलता के बारे में जानकारी दी गई। शाखा मंत्री एसएस सिन्हा आठवें वेतन आयोग का गठन, नेशनल इंक्रीमेंट तथा सेना की तर्ज पर वन रैंक वन पेंशन आदि मांगें प्रमुखता से रखीं। इस मौके पर एसोसिएशन सदस्य रामायण शर्मा, मोहन, राममूर्ति के जन्मदिन पर उन्हें अंगवस्त्र भेंट किया गया। बैठक में शाखाध्यक्ष सतपाल गुप्ता, कोषाध्यक्ष राजीव पाल, अमर सिंह, सुरेश शर्मा, अशोक कुमार मिश्रा, दयाराम, सुरेश, शिवकुमार, लालता प्रसाद, फूल सिंह, जय किशोर, हरिशंकर, मदन पाल, फकीर चंद, बिहारी लाल, वेद प्रकाश, मोहन आदि उपस्थित रहे।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *