काशीपुर में मुफ्ती मुनाजिर हुसैन की सरपरस्ती में निकला ईद मिलादुन्नबी का जुलूस

खबरे शेयर करे -

 

काशीपुर। ईद मिलादुन्नबी के मौके पर जुलूस ए मौहम्मदी आज सुबह 8 बजे शहर इमाम मुफ्ती मुनाज़िर हुसैन की सरपरस्ती एवं जुलूस ए मौहम्मदी के सदर हाजी राजा शब्बीर अहमद, नायब सदर डॉ. अब्दुल शकील, सैकेट्री माजिद अली खान की सदारत में मौहल्ला अल्ली खां से शुरू होकर मौहल्ला बांसफौडान में जुलूस को अमली जामा पहना कर महेशपुरा रोड, स्टेशन रोड, मेन चौराहा, मेन बाजार, किला बाजार, एवं जुलूस का दूसरा हिस्सा विजय नगर नई बस्ती, कटोराताल, चीमा चौराहा, रामनगर रोड से होते हुए मेन चौराहे पर जुलूस में शामिल हो कर कर्बला मैदान, अल्ली खां पर समाप्त हुआ। जुलूस में मुख्य रूप से सदर हाजी राजा शब्बीर अहमद, नायब सदर डॉ. अब्दुल शकील, सैकेट्री माजिद अली खान, कारी अताउररहमान साहब, हसीन खान, मुशर्रफ हुसैन, पूर्व चेयरमेन शमशुद्दीन, अब्दुल सलीम एडवोकेट, डॉ. नूर हसन नूरी, अब्दुल अजीज कुरैशी, डॉ. एमए राहुल, नदीम अख्तर अंसारी, अशरफ सिद्दीकी, वसीम अकरम, अब्दुल सामिर, शाहबाज मोनू, शहजाद राय, मोनिस आशी, नदीम मंसूरी, शाहनवाज़ आलम खान एडवोकेट, रिज़वान खान, अज्जू खान, आकिल खान, मेहबूब हसन, फुरकान अहमद, फैजान अंसारी, सलमान सलमानी, मुबारक अली, इदरिश माहिगीर आदि जन मौजूद रहे। वहीं अल्ली खां चौक पर शहरी इमाम मुफ्ती मुनाजिर साहब एवं काशीपुर एसपी अभय सिंह तथा कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी आदि लोगों का बड़ी अंजुमन फलाउल मुस्लिमीन की जानिब से अख्तर अली महागीर द्वारा फूल मालाओं से स्वागत सम्मान किया गया तथा जगह-जगह जुलूस ए मोहम्मदी का स्वागत किया गया जहां महेशपुर रोड स्थित वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं उत्तरांचल यूथ मुस्लिम मोर्चा के प्रदेश प्रभारी शफीक अहमद अंसारी द्वारा मौहल्ला महेशपुरा में जुलूस ए मोहम्मदी का इस्तकवाल किया और लंगर वितरित किया। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष डॉ. एमए राहुल, मुस्तकीम सलमानी, तबरेज सिद्दीकी, नबी हुसैन, रशीद मंसूरी, शानू अंसारी, मुमताज मंसूरी आदि लोग उपस्थित थे। महाराणा प्रताप चौक पर न्यू आजाद ठेला खोखा यूनियन अध्यक्ष इलियास महीगीर की पूरी टीम द्वारा जुलूस से मोहम्मदी का इस्तकबाल किया गया तथा जुलूस में जलजीरा वितरण किया गया। इस दौरान शैलेंद्र कुमार मिश्रा एडवोकेट ने कहा कि आज का दिन विश्व में मानवता का संदेश देता है। मौजूद लोगों में अरुण चौहान, हरीश कुमार सिंह एडवोकेट, संजय चतुर्वेदी, प्रभात साहनी आदि विभिन्न संगठनों द्वारा जुलूस ए मोहम्मदी का स्वागत किया गया।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *