गाड़ी संख्या 20921 में b2 कोच के कंडक्टर अजय कुमार यादव ने महिला यात्रियों के सहयोग से सुरक्षित प्रसव की व्यवस्था कराई

खबरे शेयर करे -

 

गाड़ी संख्या 20921 में b2 कोच के कंडक्टर अजय कुमार यादव ने महिला यात्रियों के सहयोग से सुरक्षित प्रसव की व्यवस्था कराई

 

बीती 17 मार्च को गाड़ी संख्या 20921 में b2 कोच के 58 नंबर पर एक महिला यात्री को गाड़ी कानपुर सेंट्रल चलने के बाद अचानक प्रसव पीड़ा हुई। सूचना मिलने पर कोच के कंडक्टर अजय कुमार यादव ने अपने सहयोगी चेकिंग स्टाफ अवधेश कुमार, समित कुमार व देवेंद्र कुशवाहा के साथ कोच में पहुंचकर महिला यात्रियों के सहयोग से सुरक्षित प्रसव की व्यवस्था की। प्रसव बाद लक्ष्मी स्वरूप कन्या ने जन्म लिया। श्री यादव ने इसकी सूचना तुरंत अपने वाणिज्य नियंत्रक को दी एवं लखनऊ स्टेशन पर समुचित मेडिकल व्यवस्था व महिला डॉक्टर स्टॉफ के लिए अनुरोध किया। लखनऊ स्टेशन पर पहुंचते ही डॉक्टर की टीम पहुंची तथा जच्चा और बच्चा को सुरक्षित तरीके से अपनी निगरानी में हॉस्पिटल लेकर गए। अजय यादव के इस सराहनीय कार्य से रेलवे की छवि एवं उनके कर्तव्य निष्ठा की यात्रियों ने सराहना की श्री अजय कुमार यादव धन्यवाद के पात्र हैं।

 


खबरे शेयर करे -