समर स्टडी हॉल विद्यालय में फाइनेंसियल लिटरेसी एवं डिजिटल टूल विषय पर ट्रेनिंग सत्र किया गया
कुण्डेश्वरी। समर स्टडी हॉल विद्यालय में सीबीएसई नई दिल्ली एवं सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के माध्यम से फाइनेंसियल लिटरेसी एवं डिजिटल टूल्स विषय पर एक ट्रेनिंग सत्र किया गया, जिसके रिसोर्स पर्सन अरबाब अनीस पूर्व सीनियर मैनेजर कोटक महिंद्रा बैंक द्वारा किया गया। दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सचिव अनुराग कुमार सिंह ने उपहार में एक पौधा देकर अरबाब अनीस का स्वागत किया। अनीस को वित्तीय क्षेत्र में 11 वर्षों का अनुभव है। उन्होंने जीवन में फाइनेंसियल प्लानिंग के महत्व के बारे में शिक्षकों को विस्तार पूर्वक बताया तथा बैंकिंग क्षेत्र में भी सुविधाओं व डिजिटल पेमेंट के बारे में जानकारी दी। लाइफ इंश्योरेंस, हेल्थ इंश्योरेंस लेना क्यों जरूरी है, इस बारे में शिक्षकों को जानकारी दी। साथ ही यह भी बताया कि कोई भी अध्यापक अपनी रिटायरमेंट लाइफ को कैसे प्लान करें। शेयर मार्केट, म्यूच्यूअल फंड, नेशनल पेंशन स्कीम, एसआईपी आदि के बारे में भी उन्होंने विस्तार पूर्वक शिक्षकों को बताया तथा डिजिटल पेमेंट क्रेडिट कार्ड डेबिट कार्ड एवं अन्य क्षेत्रों में हो रहे फ्रॉड के बारे में विशेष जानकारी दी। बचत करने के तरीके भी उनके द्वारा बताए गए। इस ट्रेनिंग सत्र में समर स्टडी हॉल कुंडेश्वरी, समर स्टडी हॉल गर्ल्स स्कूल, विजन वैली एवं गुरु नानक मॉडल स्कूल के 70 अध्यापक अध्यापिकाओं ने प्रतिभाग किया अंत में प्रधानाचार्य अनुज भाटिया द्वारा अनीस अरबाब एवं सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद दिया गया।