उत्तराखंड अल्पसंख्यक कल्याण तथा वक्फ विकास निगम के महाप्रबंधक शाहिद समी का काशीपुर पहुंचने पर हुआ जोरदार स्वागत
काशीपुर। उत्तराखंड अल्पसंख्यक कल्याण तथा वक्फ विकास निगम के महाप्रबंधक डॉ. शाहिद समी सिद्दीकी ने कहा कि उत्तराखंड की भाजपा सरकार अल्पसंख्यक वर्ग को रोजगार देने की दिशा में व्यापक स्तर पर कार्य कर रही है। यहां पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में मीडिया से मुखातिब सिद्दीकी ने कहा कि उत्तराखंड सरकार ने अल्पसंख्यक वर्ग के लिए बहुत सारी योजनाएं चला रखी हैं जो कि अल्पसंख्यक कल्याण तथा वक्फ विकास निगम के अंतर्गत आती हैं। अल्पसंख्यक कल्याण तथा वक्फ विकास निगम राज्य सरकार की तीन तरह की योजनाएं संचालित कर रहा है। इनमें सबसे बड़ी योजना मुख्यमंत्री हुनर योजना है, जिसके माध्यम से अल्पसंख्यक समुदाय के जितने भी 18 वर्ष से 45 वर्ष तक के लोगों को रोजगार से जोड़ा जा रहा है। इसके डेवलपमेंट के तहत उनको उनके हिसाब से हम रोजगार दिलवा रहे हैं। ट्रेनिंग दिलवा रहे हैं और उसके बाद उनका रोजगार उपलब्ध करवायें ताकि वह अपना रोजगार खुद कर सकें। दूसरी योजना है स्वरोजगार योजना, उसमें एक लाख से लेकर 10 लाख तक के लोन की स्कीम है जिसमें तीन पार्ट हैं। 15% खुद लगाना पड़ता है। 25% की सब्सिडी मिलती है और 60% जो है वह बैंक देता है। इसके माध्यम से जितने भी अल्पसंख्यक समाज के लोग हैं उनको फायदा पहुंच रहा है। तीसरी योजना उन छात्रों के लिए है जो 12वीं कर चुके हैं। इंटर के बाद बी.एड. करने के लिए, एमबीबीएस करने के लिए, बीएएमएस करने के लिए, बीटेक करने के लिए या फिर तरह-तरह की अन्य पढ़ाई करने के लिए बच्चे परेशान होते हैं उसके लिए सरकार ने 5 लाख तक का अनुदान रख रखा है, जोकि ब्याज मुक्त है। बिना ब्याज का पैसा मिलता है जिससे बच्चे अपनी पढ़ाई पूरी करते हैं और पढ़ाई पूरी करने के बाद जब जॉब लग जाती है, तब उसे पैसे को वापस करते हैं। सरकार की यह तीन बहुत बड़ी योजनाएं हैं। इसके अलावा भारत सरकार की योजनाएं भी धरातल पर चल रही हैं। भारत सरकार से उत्तराखंड सरकार मांग कर रही है कि और बड़ी-बड़ी योजनाएं उत्तराखंड के लिए दी जाएं। इस तरह उत्तराखंड सरकार सारे अल्पसंख्यकों को जोड़कर रखे हुए है तथा उन्हें और बेहतर बनाने की कोशिश में जुटी है। इस दौरान अल्पसंख्यक नगर उपाध्यक्ष शाहिद हुसैन अंसारी, मौहम्मद इदरीश, वरिष्ठ भाजपाई मौहम्मद फारुख खान, फारुख अंसारी भी उपस्थित रहे।