







कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल कल आएंगे काशीपुर
काशीपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पर्यवेक्षक एवं कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान के काशीपुर प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल (राज्य सभा सांसद) काशीपुर आ रहे हैं। अपने पांच दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत वे यहां आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी को मजबूत बनाए रखने के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से भेंटवार्ता करेंगे। पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार 3 सितंबर को श्री गोहिल सायं 5 बजे काशीपुर पहुंचकर वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के साथ कांग्रेस नवचेतना भवन में बैठक करेंगे। वृहस्पतिवार 4 सितंबर को पूर्वान्ह 11 बजे प्रेस वार्ता एवं सायं 3 बजे से 6 बजे तक कांग्रेस नवचेतना भवन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से भेंटवार्ता करेंगे। शुक्रवार 5 सितंबर को प्रातः 11 बजे से रात्रि 8 बजे तक वे ग्रामीण (ब्लॉक) क्षेत्रों में कांग्रेस पार्टी के नेताओं/कार्यकताओं से मुलाकात करेंगें। शनिवार 6 सितंबर को वे कांग्रेस नवचेतना भवन में प्रातः 11 बजे से रात्रि 8 बजे तक पार्टी कार्यकर्ताओं से वन टू वन मीटिंग करेंगे। रविवार, 7 सितंबर को प्रातः 11 बजे से रात्रि 8 बजे तक एनजीओ एवं सोशल संगठन से जुड़े लोगों से मुलाकात का कार्यक्रम निर्धारित है।