Homeउत्तराखंडशांतिकुंज प्रमुख डॉ प्रणव पंड्या पर दुष्कर्म आरोप मामले में अब हुई...

शांतिकुंज प्रमुख डॉ प्रणव पंड्या पर दुष्कर्म आरोप मामले में अब हुई छठी गिरफ्तारी, कर्नाटक से महिला को किया गिरफ्तार

Spread the love

हरिद्वार। शांतिकुंज प्रमुख डॉ प्रणव पंड्या पर दुष्कर्म का आरोप लगाकर ब्लैकमेलिंग करने के मामले में पुलिस ने सफलता हासिल की है। पुलिस ने एक और महिला को कर्नाटक से गिरफ्तार किया है। कोतवाली पुलिस महिला कर्नाटक से महिला को गिरफ्तार कर हरिद्वार ले आई है। जिसके बाद कोर्ट में पेश कर महिला को जेल भेज दिया गया। पूरे प्रकरण में अभी तक 6 गिरफ्तारी हो चुकी हैं। पुलिस के मुताबिक, शांतिकुंज प्रमुख डॉ प्रणव पंड्या पर छत्तीसगढ़ की एक युवती ने वर्ष 2021 में दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए दिल्ली के विवेक विहार थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। जिसके बाद पूरे मामले में मुकदमा पंजीकृत कर एसआईटी की टीम गठित की गई थी। एसआईटी ने मामले की जांच की तो आरोप झूठे साबित हुए थे, जिस पर न्यायालय ने एफआर लगाकर दोबारा जांच के आदेश दे दिये थे।
जिसके बाद मामले में जांच शुरू हुई तो सामने आया कि शांतिकुंज के ही कुछ पूर्व सेवादारों ने साजिश कर युवती से झूठे आरोप लगवाए थे। इसके बाद पुलिस ने शांतिकुंज के पूर्व सेवादार मनमोहन, हरगोविन्द, तोषण साहू, चन्द्रकला साहू, सुनीता शर्मा को गिरफ्तार कर लिया था। जबकि तोषण साहू की पत्नी हेमलता साहू फरार थी। उसकी गिरफ्तारी के लिए कोर्ट ने एनबीडब्लू जारी कर दिये थे। महिला उपनिरीक्षक किरन गुंसाई के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने मोबाइल फोन लोकेशन के आधार पर हेमलता साहू निवासी निवासी ग्राम परसदा थाना आरंग जनपद रायपुर छत्तीसगढ को हुसनावली बैगलूरु कर्नाटका से गिरफ्तार कर लिया। हरिद्वार कोतवाली प्रभारी राकेन्द्र सिंह कठैत ने बताया कि महिला को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। कार्यवाही करने वाली टीम में एसआई किरण गुसाईं, खानपुर एसओ अरविंद रतूड़ी मौजूद रहे।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!