



रुद्रपुर। बीते दिवस थाना नानकमत्ता में आरक्षी जल पुलिस बोविन्दर कुमार की गंभीर बीमारी से निधन होने के चलते जिलेभर के थाना चौकियों में आज 11 बजे दो मिनट का मौन रखा गया व आरक्षी बोविन्दर कुमार को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान सभी पुलिसकर्मियों ने प्रार्थना की कि आरक्षी बोविन्दर कुमार के परिवार को इस दुख की घड़ी में शक्ति प्रदान करे।