छः कराटे खिलाड़ियों को मिला ब्लैक बेल्ट : मिंटू सैनी

खबरे शेयर करे -

बाजपुर। सिकाई उत्तराखंड के महासचिव मिंटू कुमार सैनी ने बताया कि बाजपुर के नेहरू पार्क शुगर फैक्ट्री में दिनांक पांच फरवरी को बेल्ट टेस्ट का अयोजन किया गया जिसमें 35 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया जिसमें 20 बचों ने कराटे बेल्ट परीक्षा पास किया जिसमें अजय कुमार,अमरीक सिंह, स्नेह प्रताप सिंह, मयंक श्रीवास्तव, पवन कुमार व नेहा यादव ने ब्लैक बेल्ट शोडॉन की परीक्षा पास किया साथ में कलर बेल्ट में परी अग्रवाल, सरनजीत कौर, तरनजीत कौर, अलीशा नूर, महक अंसारी, प्रियंका व परीक्षित सिंह ने यल्लो बेल्ट,सागर सिंह, सुभम सिंह ने ऑरेज बेल्ट,मोहम्मद तल्हा, जशनदीप कौर ने ग्रीन बेल्ट, अभय प्रताप सिंह, रहमान रज़ा ने परपल बेल्ट की परीक्षा पास किया।वहीं बेल्ट परीक्षा सिकाई इण्डिया के महासचिव शिहान हिमांशु कुलेठा, सेंसेई कृष्ण कुमार व सेंसई केशव कुमार ने परीक्षा लिया साथ ही बच्चों को काता, कुमिते की बारीकियां सिखाई इस अवसर पर विपिन कुमार, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका छात्रावास बाजपुर की वार्डन रेनू चंद्रा, मौलि, साधना, गायत्री, राज कौर, कोमल, सुहानी, सोनिया, सलोनी, प्रियांशी आदि मौजूद थे।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *