Homeउत्तराखंडजिलाधिकारी उदयराज सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला कार्यालय सभागार में...

जिलाधिकारी उदयराज सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला कार्यालय सभागार में जवाहर लाल नेहरू जिला चिकित्सालय प्रबंधन समिति की बैठक संपन्न हुई

Spread the love

जिलाधिकारी उदयराज सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला कार्यालय सभागार में जवाहर लाल नेहरू जिला चिकित्सालय प्रबंधन समिति की बैठक संपन्न हुई

रुद्रपुर ।जिलाधिकारी उदयराज सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला कार्यालय सभागार में जवाहर लाल नेहरू जिला चिकित्सालय प्रबंधन समिति की बैठक संपन्न हुई।
जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि चिकित्सालय में आने वाले रोगियों को समुचित एवम सरलता से बेहतर उपचार एवम सुविधाएं उपलब्ध हों। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि निराश्रितों, असहाय व विभिन्न श्रेणियों में चिन्हित व्यक्तियों का उपचार एवं स्वास्थ्य परीक्षण निशुल्क हो। जिलाधिकारी ने बायोमेडिकल वेस्ट निस्तारण करने वाली कंपनी की गतिविधियों पर पैनी नजर रखने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिए।
बैठक में समिति द्वारा निर्णय लिया गया कि पुराने आपातकालीन, बिलों के भुगतान हेतु मुख्य कोषाधिकारी से परीक्षण कराया जाए। चिकित्सालय वाहन पार्किंग व्यवस्था हेतु तीन बार टेंडर के बावजूद भी सफलता न मिलने पर बोली हेतु निर्धारित धनराशि में शिथिलता प्रदान की गई। परिसर में बने शौचालय को व्यवस्थित रूप से संचालित किए जाने, आगामी वित्तीय वर्ष में चिकित्सालय से संबंधित दवाओं, उपकरणों आदि के क्रय हेतु निविदा आमंत्रित करने, वार्डों में बने शोचलयों की मरम्मत, चिकित्सालय में सुरक्षात्मक दृष्टि से नए आईपी कैमरों की स्थापना, परिसर में कैंटीन संचालन हेतु स्वंय सहायता समूह हेतु सीडीओ द्वारा निर्धारण करने, पोस्टमार्टम हाउस हेतु एक पर्यावरण मित्र की आउटसोर्स तैनाती करने आदि पर समिति द्वारा अनुमोदन दिया गया।
बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.मनोज शर्मा, सांसद प्रतिनिधि अतुल जोशी, विधायक प्रतिनिधि राजेश जग्गा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!