Homeउत्तराखंडलीलावती राणा ने जनजाति समाज की समस्याओं का किया निस्तारण

लीलावती राणा ने जनजाति समाज की समस्याओं का किया निस्तारण

Spread the love

लीलावती राणा ने जनजाति समाज की समस्याओं का किया निस्तारण

 

बाजपुर।जनजाति आयोग की अध्यक्ष श्रीमती लीलावती राणा आज बरहैंनी खम्मारी स्थित राजा जगत देव सिंह सामुदायिक भवन में पहुंची जहां एक गोष्टी एवं शिविर का आयोजन किया गया था।जिसमें 15 विभागों के स्टाल लगे हुए थे और 32 समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया गया।इसके अतिरिक्त दिव्यांग लोगों को 3 ट्राई साइकिल और वैशाखी एक कान की मशीन आदि वितरित की गई।अध्यक्ष लीलावती राणा ने कहा जनजाति समाज के लोग अधिक से अधिक लाभ उठाएं समाज के युवाओं से आह्वान किया की आगे बढ़कर अपने लोगों के समस्याओं का निवारण करने हेतु कार्य करें।पूर्व राज्य मंत्री राजेश कुमार ने कहा की आज जो शिविर यहां लगा है इसका आसपास के गांव के लोगों को लाभ मिल रहा है जो लोग बात तो नहीं आ सकते उनको उनके घर पर ही आकर कर्मचारी उनकी समस्याओं का निवारण कर रहे हैं।आपके द्वार सरकार यही धामी सरकार की एक अच्छी पहल है।इस अवसर पर तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट वीडियो बसंत जोशी,वीरेंद्र सिंह बिष्ट व्यापार मंडल अध्यक्ष बरहैंनी गुलशन कुमार गुल्लू,राकेश सिंह, उमा जोशी,कन्नू जोशी,बाबू सिंह तोमर,स्वरूप सिंह,वीरेंद्र सिंह राणा, महेंद्र सिंह रामचंद्र,ललित सिंह ग्वाल, ने किया संजय सिंह,प्रवीण सिंह, आदि लोग उपस्थित थे।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!