तो दो दावेदारों की लड़ाई में भाजपा हाईकमान ढूंढ़ रही तीसरा विकल्प, 4 सदस्यीय टीम पहुंची रुद्रपुर

खबरे शेयर करे -

रुद्रपुर। भाजपा संगठन में रुद्रपुर टिकट को लेकर मंथन जारी है। जिसको लेकर दावेदार भी दमखम भरे हुए हैं। रुद्रपुर विधानसभा सीट से मौजूदा समय में दर्जनभर दावेदार दावेदारी कर रहे हैं, जिसमें मौजूदा विधायक राजकुमार ठुकराल व भाजपा जिलाध्यक्ष शिव अरोरा प्रबल दावेदार हैं। जिसको लेकर भाजपा हाईकमान का मंथन जारी है। विश्वसनीय सूत्रों की मानें तो दोनों दावेदारों की लड़ाई के बीच भाजपा हाईकमान तीसरा विकल्प ढ़ूंढनें की तैयारी में है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हाई कमान ने चार सदस्यीय टीम को रुद्रपुर भेजा है, जो तीसरे विकल्प पर विचार करेगी और जीताऊ प्रत्याशी का नाम हाई कमान को देगी। तीसरे विकल्प के रुप में पूर्व सांसद बलराज पासी, उत्तम दत्ता व अनिल चौहान का चल रहा है, जिनके प्रति माहौल को देखते हुए चार सदस्यीय टीम रुद्रपुर के लोगों की राय व ओपिनियन हाई कमान को सौंपेगी। जिसपर विचार विमर्श कर हाईकमान रुद्रपुर सीट पर प्रत्याशी का चयन किया जा सकता है।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *