हरिद्वार के प्रसिद्ध मनसा देवी मंदिर में भगदड़ मचने से 6 लोगों की मौत पर समाजसेवी सुशील गाबा ने जताया शोक

खबरे शेयर करे -

हरिद्वार के प्रसिद्ध मनसा देवी मंदिर में भगदड़ मचने से 6 लोगों की मौत पर समाजसेवी सुशील गाबा ने जताया शोक

हरिद्वार के सुप्रसिद्ध मनसा देवी मंदिर में भगदड़ जैसी स्थिति पैदा होने से हुए हादसे में 6 श्रद्धालुओं की दुखद मौत पर समाजसेवी सुशील गाबा ने शोक व्यक्त किया है।

 

बताया जा रहा है कि हादसा मंदिर के पास स्थित सीढ़ियों पर हुआ, जहां अचानक भारी भीड़ उमड़ने से अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय सूत्रों के अनुसार कुछ लोगों की इस भगदड़ में मौत हो गई है वहीं लगभग 35 लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को जिला चिकित्सालय हरिद्वार में भर्ती कराया गया है।

 

फिलहाल प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है और पुलिस-प्रशासन की टीम स्थिति पर नज़र बनाए हुए है। मंदिर में दर्शन के लिए भारी भीड़ थी क्योंकि सावन का महीना चल रहा है, और इसी बीच यह हादसा हुआ।

 

समाजसेवी सुशील गाबा ने इस घटना पर गहरा शोक जताते हुए मृतकों एवं घायलों को मुआवजा देने के साथ ही इस घटना की उच्चस्तरीय जाँच की माँग कर कारणों का पता लगाने एवं ऐसी दुर्घटना की पुनरावृत्ति न होने के लिए कड़े कदम उठाने की सबसे अधिक आवश्यकता बताई.


खबरे शेयर करे -