हनुमान की भूमिका में आज से पर्दे पर आयेंगें समाजसेवी सुशील गाबा

खबरे शेयर करे -

हनुमान की भूमिका में आज से पर्दे पर आयेंगें समाजसेवी सुशील गाबा

श्रीराम लीला में आज प्रभु राम व उनके अनादि भक्त हनुमान के महामिलन का सुंदर दृष्य दिखाया जायेगा। आज राम विलाप, राम-हनुमान महामिलन, हनुमान का राम लक्ष्मण को कंधे पर बैठाकर श्रष्यमुख पर्वत पर ले जाना, राम सुग्रीव मित्रता, सुग्रीव बाली युद्ध तथा बाली वध तक की लीला का सुंदर मंचन दिखाया जायेगा। राम जी के पात्र की भूमिका में अनुभवी कलाकार मनोज अरोरा तथा हनुमान जी की भूमिका में सुप्रसिद्ध समाजसेवी सुशील गाबा पर्दे पर अवतरित होंगे। विगत वर्ष राम – हनुमान महामिलन के सुंदर दृश्य में दोनों कलाकारों नें बहुत भावुक व शानदार अभिनय कर जनता के दिलो दिमाग पर अपनी अमिट छाप छोड़ी थी।

बाक्स 002- श्रीरामलीला मैदान विकास कार्यों का मेयर रामपाल सिंह ने किया लोकार्पण

आज के मुख्य अतिथि मेयर रामपाल सिंह एवं विशिष्ट अतिथि पार्षद बबलू सागर नें नगर निगम।के माध्यम से श्री रामलीला मैदान पर करवाए गए निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया।

उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए मेयर रामपाल सिंह ने कहा कि प्रभु श्री राम के अपार आशीर्वाद से श्री रामलीला मैदान पर विकास कार्य रूपी सेवा करने का मौका मिला है। श्री रामलीला मैदान एवम मंच बहुत मर्यादा और मान्यता वाला मंच है। श्री रामलीला कमेटी एवं श्री राम नाटक क्लब के तत्वाधान में होने वाली रामलीला में आने वाली हजारों स्थानीय जनता की सेवा में यदि मैं कुछ प्रयास कर सकता हूं तो यह मेरा सौभाग्य है। निश्चित रूप से जब भी आगे भी सेवा का मौका मिलेगा वह हर संभव कोशिश करके श्री रामलीला मैदान एवं श्री रामलीला मंच पर ऐसा ही सेवा कार्य करते रहेंगे।


खबरे शेयर करे -