Homeउत्तराखंडसट्टेबाजों के खिलाफ एसओजी की कार्यवाही, नगदी के साथ 1 गिरफ्तार 2...

सट्टेबाजों के खिलाफ एसओजी की कार्यवाही, नगदी के साथ 1 गिरफ्तार 2 फरार

Spread the love

रुद्रपुर। मैच में सट्टा लगाने वालों के खिलाफ एसओजी ने बड़ी कार्यवाही की है। एसओजी की टीम ने मैच में सट्टा लगाने वाले 1 युवक को नगदी के साथ गिरफ्तार किया है जबकि 2 युवक फरार हैं।
ज्ञातव्य हो जिले के कप्तान मंजूनाथ टीसी द्वारा जुआ सट्टा कराने वाले लोगों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये थे। जिस क्रम में पुलिस उपाधीक्षक आपरेशन जनपद उधमसिंह नगर के निर्देशन में प्रभारी एसओजी के नेतृत्व में टीम द्वारा गत रात्रि को थाना गदरपुर के महतोस क्षेत्र में शमशान घाट के पास मुखबिर की सूचना पर CSK और RR के IPL मैच में सट्टा लगवाने वाले 1 व्यक्ति मोहम्मद नाजिम पुत्र मोहम्मद अहमद उम्र 23 वर्ष निवासी महतोस थाना गदरपुर जनपद उधमसिंह नगर को गिरफ्तार करते हुए इनके कब्जे से IPL सट्टे से सम्बन्धित 1 अदद मोबाइल फोन व 40000/- हजार रुपये नगद सट्टा रजिस्टर, पेन,बरामद हुए। अभियुक्त के मोबाइल फोन में IPL के मैंचों के दौरान कई लोगों द्वारा अभियुक्त के माध्यम से सट्टा लगाने और करीब पच्चास लाख रुपये से अधिक का फोन पे व गूगल पे के माध्यम से ट्रांजेक्शन होने की पुष्टि हुई तथा मोबाइल फोन में कई लोगों की सट्टा लगाने हेतु वाईस रिकार्डिंग भी प्राप्त हुई है जिसमें कई स्थानीय युवकों के IPL का सट्टा खेलने की पुष्टि हुई है। पूछताछ में मोहम्मद नाजिम द्वारा गदरपुर क्षेत्र के उमेश गुप्ता एवं अजहर निवासी महतोस के साथ मिलकर सट्टा करने और आगे सट्टा का पैसे इन दोनों को देने की बात कबूली है।इस बात का मोबाइल मैं एवडिंस भी मौजूद है। जिसकी जांच की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त मो.नाजिम व फरार अभियुक्त उमेश गुप्ता व अजहर के विरुद्ध थाना गदरपुर में FIR No. 92/2022 धारा 13 जुआ अधि0 व 120B/109 IPC के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!