



रुद्रपुर। एसओजी टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। टीम ने करीब 15 लाख रुपये की कीमत के करीब 101 मोबाइल बरामद किये हैं। एसओजी की इस सफलता पर एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने पुलिसकर्मी दीपक बिनवाल को 10 हजार रुपये ईनाम देने की घोषणा की है।
बता दें ऊधमसिंह नगर एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी द्वारा एसओजी टीम को सख्त निर्देश दिये हैं कि जिले में खोये व गुमशुदा मोबाइलों को बरामद करने के लिए आवश्यक कार्यवाही को अमल में लाया जाये। जिसपर कार्यवाही करते हुए एसओजी टीम ने सर्विलांस की मदद से करीब 101 मोबाइल बरामद किये है। जिसमें सर्विलांस की मुख्य भूमिका निभाने वाले दीपक बिनवाल को दस हजार के ईनाम की घोषणा की है। साथ ही पुलिस मैन ऑफ द मंथ के लिए भी दीपक बिनवाल का नाम प्रस्तावित करने की बात की है।
इस दौरान एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने आमजनमानस से अपील की है कि यदि किसी व्यक्ति का फोन गिर या खो जाता है तो नजदीकी थाने में सूचना अवश्य दर्ज करायें। जिससे आगामी समय में पुलिस कार्यवाही द्वारा उक्त पीड़ित को उसका मोबाइल मिल सके।