Homeउत्तराखंडस्किल लैब बेस्ड हैन्ड्स ऑन ट्रेनिंग प्रोगाम आज से, चिकित्सकों को दिया...

स्किल लैब बेस्ड हैन्ड्स ऑन ट्रेनिंग प्रोगाम आज से, चिकित्सकों को दिया जायेगा प्रशिक्षण

Spread the love

वसुन्धरा दीप डेस्क, हल्द्वानी। राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी के शल्य चिकित्सा विभाग के तत्वावधान में 22 व 23 मई को दो दिवसीय स्किल लैब बेस्ड हैन्ड्स ऑन ट्रेनिंग प्रोगाम आयोजित किया जा रहा है।
शल्य चिकित्सा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. राजीव सिंह ने बताया कि जॉनसन एंड जॉनसन इंस्टीट्यूट ऑन व्हील (जेजेआईडब्ल्यू) की मोबाइल बस में सर्जरी विभाग, गायनी विभाग, अस्थि रोग विभाग, ईएनटी, न्यूरो सर्जरी व यूरोलॉजी विभाग के प्रशिक्षु डॉक्टरों को दूरबीन व ओपन विधि से टांके लगाने का प्रशिक्षण दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि मोबाइल बस में आधुनिक उपकरणों से नए प्रशिक्षु चिकित्सकों को प्रशिक्षण दिया जाता है। स्किल लैब में प्रशिक्षुओं को कई प्रशिक्षण दिए जाएंगे।

डॉ. राजीव सिंह
विभागाध्यक्ष, शल्य चिकित्सा विभाग

Spread the love
Must Read
Related News