बाजपुर। सेना दिवस के उपलक्ष में भूतपूर्व सैनिक एवं वर्तमान सैनिकों को बरहैंनी में समाजसेवियों ने फुल माला पहनाकर उनका सम्मान किया।समाजसेवी विरेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा सैनिक हमारी रक्षा करता है तब हम चैन की नींद सोते हैं सैनिक राहुल कुवर,नारायण सिंह,केशव दत्त जोशी,अनमोल ह्यडा,भगवान सिंह राठौर को सम्मानित किया।सम्मानित करने वाले सुरेंद्र बरवाल,मंगत सिंह, शकील साह,अनिल कुमार,हर्ष नेगी, बच्ची सिंह,घनश्याम जोशी आदि लोग उपस्थित थे।